Advertisement

Updated September 18th, 2020 at 18:23 IST

‘किसी ने मुझे लड़ाकू साबित कर दिया तो ट्विटर छोड़ दूंगी’: कंगना रनौत

कंगना रनौत ने कहा कि ‘वे लड़ाकू इंसान नहीं है और अगर किसी ने उन्हें लड़ाकू साबित कर दिया तो वह ट्विटर छोड़ने के लिए तैयार हैं।’

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

कंगना रनौत इन दिनों अपने इंटरव्यू और सोशल मीडिया के जरिए कई राजनेता और कलाकारों से बहस करके सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि, इन सब के बीचो-बीच अभिनेत्री का कहना है कि ‘उनका कभी किसी से लड़ाई शुरू करने का रिकॉर्ड नहीं है।’ उन्होंने कहा कि ‘वे लड़ाकू इंसान नहीं है और अगर किसी ने उन्हें लड़ाकू साबित कर दिया तो वह ट्विटर छोड़ने के लिए तैयार हैं।’

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-”मैं एक बहुत ही लड़ाकू इंसान के रूप में नजर आ सकती हूं लेकिन यह सच नहीं है। मेरे पास कभी लड़ाई शुरू नहीं करने का रिकॉर्ड है। अगर किसी ने उलटा साबित कर दिया तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगी। मैं कभी भी लड़ाई शुरू नहीं करती लेकिन हर लड़ाई को खत्म जरूर करती हूं। भगवान कृष्ण ने कहा है कि जब कोई आपसे लड़ने के लिए कहता है तो आपको उन्हें मना नहीं करना चाहिए।”

कंगना की ‘लड़ाईयां’

इन दिनों कंगना शिवसेना से उलझी हुई हैं। पार्टी सासंद संजय राउत द्वारा उन्हें मुंबई वापस ना आने की ‘धमकी’ देने के बाद, कंगना पांच दिनों के लिए शहर गई थी जहां BMC ने उनके ऑफिस पर ‘अवैध निर्माण’ का आरोप लगाते हुए उसे तोड़ दिया। कंगना ने पार्टी पर बरसते हुए उसे ‘बाबर की सेना’ बुला दिया था जो उनके ‘राम मंदिर’ जैसे ऑफिस को तोड़ने आई थी। साथ ही उन्होंने नुकसान की भरपाई के लिए BMC से 2 करोड़ मांगे हैं।

इसके अलावा, बीते कुछ दिनों से अभिनेत्री बॉलीवुड के लोगों से भी भिड़ रही हैं। नेपोटिस्म के मुद्दे पर बात करते हुए उनकी तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर से लड़ाई हो गई थी। साथ ही हाल ही में उन्होंने जया बच्चन को भी उनके संसद में दिए भाषण पर पलटवार किया था जहां जया ने कहा कि ‘लोग इंडस्ट्री में नाम कमाकर इसे ही गटर कहते हैं।’ फिलहाल उनकी ट्विटर पर अनुराग कश्यप से बहस चल रही है और उर्मिला मातोंडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर भी वह लाइमलाईट में हैं।

ये भी पढ़ेंः अर्नब के खिलाफ नोटिस पर अघाड़ी सरकार पर बरसीं कंगना रनौत; कहा- राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन

Advertisement

Published September 18th, 2020 at 17:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo