Advertisement

Updated May 31st, 2021 at 10:19 IST

कोरोना से ठीक होने के बाद कंगना रनौत पहली बार पहुंचीं स्वर्ण मंदिर, कहा- यहां आकर निशब्द हूं

कोरोना महामारी से जंग जीतने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोमवार सुबह पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचीं।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

कोरोना महामारी से जंग जीतने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोमवार सुबह पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचीं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो स्वर्ण मंदिर पहली बार आई हैं और वो स्वर्ण मंदिर की दिव्यता और सुंदरता से अभिभूत हैं।

स्वर्ण मंदिर पहुंचीं कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने परिवार के सदस्यों, मां आशा, बहन रंगोली और भतीजे पृथ्वी के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचीं। इस यात्रा के लिए एक्ट्रेस ने हल्के रंग की सलवार कमीज पहनी हुई हैं। सुरक्षा अधिकारियों संग मंदिर परिसर में कंगना रनौत फेस  परिवार को कार्यक्रम स्थल के आसपास ले जाने के दौरान उसने एक फेस मास्क पहना है।

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह प्रार्थना और अनुष्ठान करती नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में, उसकी गोद में भतीजा पृथ्वी है। दूसरी तस्वीर में उनकी मां और बहन साथ में हैं।

मनाली में पैदा हुई क्वीन ने कहा कि उत्तर से आने के बावजूद और उनके परिवार के सदस्यों के कई बार स्वर्ण मंदिर जाने के बावजूद यह उनकी पहली यात्रा थी। वो मंदिर के अनुभव से 'अवाक' और 'स्तब्ध' थीं।

हाल ही में कंगना रनौत ने बताया कि वो कोरोना से ठीक हो गई है। ठीक होने के बाद कंगना रनौत ने अपने दोस्त परिवार और रिश्तेदारों से मुलाकात की। इस दौरान कंगना ने परिवार के साथ की तस्वीरें भी शेयर कीं। एक तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी मां के साथ नजर आई। 

इसे भी पढ़ें: 'विपक्ष ने कोरोना योद्धाओं के हौसले को गिराया' : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

कंगना रनौत ने परिवार से मुलाकात करने के बाद बताया कि कोरोना होने की वजह से परिवार से अलग क्वारंटाइन हो गई थी। जो उनके जीवन की महत्वपूर्ण चुनौतियों में से एक है। 

इसे भी पढ़ें: चक्रवात तौकते: कंगना रनौत ने बताया पेड़ों के नुकसान की भरपाई का तरीका, BMC से की ये खास अपील

इसे भी पढ़ें: कोरोना से ठीक होने के बाद कंगना रनौत ने परिवार से की मुलाकात, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Advertisement

Published May 31st, 2021 at 10:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo