Advertisement

Updated June 8th, 2021 at 16:41 IST

कंगना रनौत ने वैक्सीनेशन अभियान को लेकर प्रधानमंत्री की सराहना की, बोलीं- ''पीएम केयर्स फंड में करें दान''

अभिनेत्री कंगना रनौत ने पीएम मोदी के वैक्सीनशन अभियान की सराहना की और लोगों से एक विशेष अनुरोध किया।

Reported by: Yashika Anand
Kangana Ranaut appreciates PM Modi's Move To Centralise Vaccination, Says 'donate To PM Cares'
Kangana Ranaut appreciates PM Modi's Move To Centralise Vaccination, Says 'donate To PM Cares' | Image:self
Advertisement

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने  संबोधन में 21 जून से देश के सभी जिलों में 18 साल से बड़े लोगों को मुफ्त में  कोविड-19 टीकाकरण का ऐलान किया है। इस फैसले की अभिनेत्री कंगना रनौत ने सराहना की और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और साथ ही लोगों से एक विशेष अनुरोध किया। अभिनेत्री ने मुफ्त टीकाकरण अभियान चला रही सरकार के परिणामों के बारे में बात की। 

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैक्सीनशन अभियान पर अपने विचार रखे और लोगों से पीएम केयर रिलीफ फंड में कुछ राशि दान करने का अनुरोध किया ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। सरकार को अपना समर्थन देते हुए,अभिनेत्री ने लोगों से अपील की  '100, 200 या 1000 रुपये, जितनी भी उनकी क्षमता है उतने वो पीएम केयर फण्ड में दान करे। 

आज केंद्र ने राज्य सरकारों से वैक्सीन अभियान अपने हाथ में ले लिया है, माननीय प्रधान मंत्री जी ने सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण का ऐलान किया है, लेकिन क्या हम जानते हैं कि इससे देश को कितना खर्च आएगा? इसकी संख्या हमारी कल्पना से भी परे है, मेरा अनुरोध है सभी लोगों से की कृपया पीएम केयर फण्ड में अपनी क्षमता के अनुसार 100, 200, या 1000 रुपये दान करें।

इस बीच, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकारों ने स्वतंत्र रूप से वैक्सीन खरीदने की कठिनाइयों को समझा है। और अब यह निर्णय लिया गया है कि भारत सरकार भी राज्यों के साथ मिलकर टीकाकरण से संबंधित 25% कार्य की जिम्मेदारी लेगी। यह व्यवस्था आने वाले दो हफ्तों में लागू कर दी जाएगी। इन दो हफ्तों में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर नई गाइडलाइंस के मुताबिक जरूरी तैयारियां करेंगी। 

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत को धाकड़ फिल्म के निर्माता से मिला सरप्राइज, एक्ट्रेस ने जताया आभार

इसे भी पढ़ें: विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड की ‘कमियों’ पर की बात, सुशांत की मौत को बताया ‘बड़ी ट्रेजेडी’

इसे भी पढ़ें: बोनी कपूर ने बताया कैसी है बेटी अंशुला की तबीयत, कुछ दिन पहले अस्पताल में हुई थी भर्ती

इसे भी पढ़ें: कनाडा: PM ट्रूडो ने की मुस्लिम परिवार को ट्रक से कुचलने की निंदा, कहा- ‘हम आपके साथ हैं’

Advertisement

Published June 8th, 2021 at 15:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

13 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo