Advertisement

Updated December 2nd, 2022 at 08:39 IST

Irrfan Khan के बेटे Babil ने रखा एक्टिंग की दुनिया में कदम, मां ने भावुक होते हुए शेयर की अनदेखी तस्वीर

Babil Khan Qala: लीजेंड्री एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान ने फिल्म ‘कला’ के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू कर दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

Babil Khan Qala: लीजेंड्री एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने फिल्म ‘कला’ (Qala) के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू कर दिया है। अन्विता दत्त द्वारा निर्देशित ये फिल्म 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस बीच, अपने बेटे के इस बड़े दिन पर मां सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) भावुक हो गईं और अपने पति इरफान के साथ बेबी बाबिल की एक अनदेखी तस्वीर साझा की है। 

इस फोटो में बाबिल को अपने पिता के फिल्म सेट पर देखा जा सकता है। इसे शेयर करते हुए सुतापा ने एक प्यारा नोट भी लिखा है। उन्होंने  अपने बेटे की यात्रा को याद किया और आभार जताया है। गौरतलब है कि बाबिल के अलावा, कला में तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और स्वस्तिका मुखर्जी (Swastika Mukherjee) भी अहम रोल में नजर आ रही हैं।

बेटे बाबिल के एक्टिंग डेब्यू पर भावुक हुईं मां सुतापा सिकदर 

सिकदर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो को शेयर किया है जिसमें लाइफ ऑफ पाय फेम एक्टर को बाबिल को अपनी बाहों में पकड़े देखा जा सकता है। इसके साथ ही सुतापा सिकदर ने कैप्शन में लिखा है- ‘बाबा के सेट पर पहले दिन से लेकर अपनी फिल्म #qala के रिलीज तक’। 

‘कला’ की बात करें तो अपने पहले प्रोजेक्ट में बाबिल ने एक युवा गायक की भूमिका निभाई है जिसका सपना स्वास्तिका मुखर्जी द्वारा निभाई गई एक प्रसिद्ध कलाकार से मिलने के बाद पूरा होता है। कोलकाता में 1940 के दशक में सेट इस फिल्म में तृप्ति को बाबिल की दासता के रूप में दिखाया गया है। फिल्म को कर्णेश शर्मा की क्लीन स्लेट फिल्मज द्वारा निर्मित किया गया है और इसमें वरुण ग्रोवर और अभिषेक बनर्जी भी अहम रोल में देखे जा सकते हैं।

इस बीच, बाबिल ने पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में पिता इरफान खान के निधन के बाद मुश्किल समय से गुजरने के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि “खुद को स्वीकार करना और अपनी खामियों को स्वीकार करना मुश्किल था। और यह समझना कि जब बाबा थे तब आप कौन थे। बाबा ने मुझे जो सुरक्षा दी थी वह अचानक चली गई। मैं सचमुच में डर गया, बहुत डर गया और इसलिए वह यह बेहद मुश्किल क्यों था”। गौरतलब है कि इरफान खान का 54 की उम्र में 2020 में निधन हो गया था।

ये भी पढ़ेंः Nick Jonas और Priyanka Chopra की चौथी सालगिरह; हॉलीवुड सिंगर ने पोस्ट शेयर कर प्यार भरे अंदाज में किया विश

Advertisement

Published December 2nd, 2022 at 08:34 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

13 घंटे पहलेे
22 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo