Advertisement

Updated October 22nd, 2018 at 17:32 IST

इरा त्रिवेदी ने चेतन भगत को भेजा कानूनी नोटिस, ईमेल के जरिए बताई 'Miss You-Kiss You' की पूरी कहानी

वहीं अब चेतन भगत ने ट्वीट करते हुए इरा त्रिवेदी के सभी आरोपों को झूठ करार दिया है. चेतन भगत ने इरा के द्वारा 25 अक्टूबर 2013 को भेजे गए ईमेल को ट्वीट किया है. 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

जाने- माने लेखक चेतन भगत पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली योगा टीचर और लेखक इरा त्रिवेदी ने बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें 22 अक्टूबर को लीगल नोटिस भेजा है. 
इरा त्रिवेदी ने आईटी अधिनियम (धारा 66, 49 9, 500, 503 आईपीसी) के तहत साइबर धमकी और अन्य साइबर अपराधों के उत्पीड़न (धारा 354 A, D IPC) के छेड़खानी (धारा 509 आईपीसी) के तहत नोटिस भेजा है. वहीं आगे उन्होंने चेतन के साथ बातचीत के मेल भी शेयर किया है.

इससे पहले चेतन भगत ने ट्वीट करते हुए इरा त्रिवेदी के सभी आरोपों को झूठ करार दिया था. चेतन भगत ने इरा के द्वारा 25 अक्टूबर 2013 को भेजे गए ईमेल को ट्वीट किया है. 

 

चेतन भगत ने लिखा है कि ''कौन किसको किस करना चाहता था?'' इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'ये ईमेल ईरा त्रिवेदी के 2010 के क्लेम को झूठ साबित कर रहा है.. जो, वो भी जानतीं हैं. मेरे और मेरे परिवार के ऊपर हो रहा मानसिक उत्पीड़न अब बंद होना चाहिए..  गलत और झूठे आरोपों को लगाकर इस कैंपेन को नुकसान मत पहुंचाओं..'

बता दें, चेतन भगत को इरा के द्वारा जो ईमेल भेजा गया है उस मेल के अंत में Miss u Kiss u लिखा हुआ है. इसी को लेकर चेतन भगत अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार रहे हैं और इरा के आरोपों को झूठा बता रहे हैं. 

बता दें, इससे पहले, इरा ने कहा था कि वो चेतन भगत से लगभग 10 साल पहले जयपुर लिटरेचर में मिलीं थीं. इरा त्रिवेदी ने चेतन भगत पर आरोप लगाते हुए कहा है था कि ''उन्होंने मुझे IIC में चाय के लिए बुलाया था.''

इरा कहती है कि ''चेतन भगत ने पहले उन्हें कमरे में बुलाया था लेकिन इरा ने टी रुम में मिलने की बात कही थी. इरा कहतीं हैं कि चाय के बाद ''उन्होंने मुझे अपने ऑटोग्राफ वाली किताब देने के लिए अपने कमरे में बुलाया था.. जिसके बाद उन्होंने मुझे किस करने की कोशिश कि थी जिसका मैंने विरोध किया था.''

गौरतलब है कि इरा त्रिवेदी ने सुहेल सेठ पर भी यौन शौषण का आरोप लगाया है. वहीं अब देखने वाली बात होगी कि इरा चेतन भगत के इस ट्वीट का क्या जवाब देती हैं. 

Advertisement

Published October 22nd, 2018 at 16:34 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo