Advertisement

Updated September 25th, 2020 at 23:29 IST

रिया की गिरफ्तारी से दीपिका के समन तक, जानिए किस तरह सामने आया ड्रग्स नेक्सस

सुशांत सिंह राजपूत मामले से शुरू हुई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच अब बॉलीवुड ड्रग्स नेक्सस तक पहुंच गई है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत मामले से शुरू हुई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच अब बॉलीवुड ड्रग्स नेक्सस तक पहुंच गई है। इस दौरान, एजेंसी ने मुंबई और गोवा के कई जगहों पर छापा मारा और बहुत से ड्रग्स पैडलर्स को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ के दौरान कई टीवी स्टार्स के नाम भी सामने आए हैं और अब NCB की जांच टीवी इंडस्ट्री तक पहुंच चुकी है। तो इसलिए आइए, पिछले एक महीने में NCB द्वारा की गई जांच पर एक नजर डालते हैं।

टाइमलाइन

ED ने NCB को अवगत कराया

25 अगस्त को, NCB को प्रवर्तन निदेशालय से आधिकारिक बातचीत मिली जिसमें रिया के फोन से मिली विभिन्न चैट्स का खुलासा किया गया था कि कैसे वह ड्रग्स का सेवन, खरीद, उपयोग और परिवहन से जुड़ी हुई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए NCB ने मामले में जांच शुरू की।

पैडलर्स गिरफ्तार

  • NCB द्वारा किए गए नेटवर्क के विश्लेषण के आधार पर, आगे के लिंक का पता लगाया गया और 27-28 अगस्त की मध्यरात्रि को नेटवर्क के एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया। मुंबई में छापा मारा गया और अब्बास लखानी और करण अरोड़ा नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मारिजुआना की कलियां जब्त की गई।
  • अब्बास लखानी के लिंक से पैडलर जैद विलात्रा का पता चला। सबूत मिलने के बाद, जैद को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान, जैद के कब्जे से 9,55,750 रुपये और 2081 अमेरिकी डॉलर, 180 ब्रिटिश पाउंड और 15 दिरहम बरामद किए गए।
  • ज़ैद ने तब खुलासा किया कि वह बांद्रा में एक भोजनालय की दुकान चलाता है और वह ड्रग पैडलिंग में शामिल है। उसने बताया कि वह मोटे तौर पर मारिजुआना की कलियों के साथ काम करता है जिसके माध्यम से वह अच्छी खासी रकम कमा लेता है।
  • उसकी पूछताछ के आधार पर, पैडलर अब्दुल बासित परिहार को जांच में शामिल किया गया।

रिया और शौविक हुए पूछताछ में शामिल 

  • अब्दुल बासित परिहार ने तब कहा था कि वह अपने दोस्त शौविक चक्रवर्ती के लिए कलियों का इंतजाम करता था।
  • शौविक के घर छापा मारा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने जांच में स्वीकार किया कि वह बासित परिहार और कैज़ान इब्राहिम के माध्यम से कलियों की खरीद करता था और इसे अपनी बहन रिया चक्रवर्ती को सौंपता और फिर वह सुशांत सिंह राजपूत को देती थी। उसने कहा कि सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत ड्रग्स इकट्ठा करते और सुशांत को देते। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • उसके बाद पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया।
  • इसी बीच कैजान को पकड़ लिया गया। उसने कहा कि वह अनुज केसवानी से ड्रग्स मंगवाता था।
  • अनुज केसवानी को उसके बांद्रा स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था। तलाशी के दौरान चरस, गांजा, टीएचसी और एलएसडी के साथ साथ 1,85,200 रुपये थ जब्त किए गए। उसने करमजीत सिंह के नाम का खुलासा किया।
  • जांच के अगले क्रम में करमजीत, फर्नांडिस, गुप्ता, आफताब मोहम्मद, अंकुश और संकेत को पकड़ा गया और उनके कब्जे से ड्रग्स जब्त किए गए।

ड्रग्स मामले में निकले कई हस्तियों के नाम

  • जबकि रिया को ड्रग्स की तस्करी के सबूत मिलने के कारण गिरफ्तार किया गया था, उसका बयान केस क्राइम नंबर 15/2020 में दर्ज किया गया जिसमें एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन शामिल था।
  • जब्त संचार उपकरणों के डिजिटल फोरेंसिक से कुछ अहम जानकारियां सामने आई जिन्हें बाद में सत्यापित किया गया था।
  • Kwan टैलेंट मैनेजर जया साहा, मैनेजर श्रुति मोदी, प्रोड्यूसर मधु मांटेना, फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा की इन साक्ष्यों के आधार पर जांच की गई।
  • एक्टर-कोरियोग्राफ़र कपल अबीगेल पांडे और सनम जौहर से भी पूछताछ की गई और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
  • 25 सितंबर तक, रकुल प्रीत और क्वान मैनेजर करिश्मा प्रकाश जांच में शामिल हो गए हैं। साथ ही करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद और धर्मा के असिसटेंट डायरेक्टर अनुभव चोपड़ा से भी पूछताछ चल रही है।
  • एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर को 26 सितंबर को जांच के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

 

 

Advertisement

Published September 25th, 2020 at 17:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo