Advertisement

Updated July 31st, 2021 at 22:35 IST

Friendship Day 2021: यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना'…ऐसे कई गानें हैं दिल के बेहद करीब, फ्रेंडशिप डे मनाएं इन गानों के साथ यादगार

कई फ्रेंड्स एक-दूसरे को ये गाने डेडिकेटेड करते हैं। कुछ दोस्तों का गैंग नए-पुराने बॉलीवुड गाने सुन कर इस खास दिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं।

Reported by: Ashwani Rai
| Image:self
Advertisement

यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना.. दोस्ती से रिलेटेड ऐसे गानें आज भी हर किसी के दिल के करीब हैं, जिसे सुनकर लोग अपने पुरानें दिनों को जरूर याद करते हैं। बता दें दोस्ती पर ऐसे कई गाने फिल्माए गए हैं, जो लोगों की दिलों में हमेशा खास जगह बनाए रहते हैं।

 कई फ्रेंड्स एक-दूसरे को ये गाने डेडिकेट करते हैं। कुछ दोस्तों का गैंग नए-पुराने बॉलीवुड गाने सुन कर इस खास दिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Friendship Day 2021: ये फिल्मी सितारें असल जिंदगी में हैं जिगरी यार, अक्सर याद किए जाते हैं इनके दोस्ती के किस्से

बता दें बॉलीवुड की कई फिल्में हैं, जो दोस्ती पर फिल्माया गया है। वैसे ही कई हिंदी गाने भी हैं, जो खासकर दोस्ती के ऊपर बनाए गए हैं। ऐसे में इन गानों के साथ फ्रेंड्शिप डे को यादगार बना सकते हैं।

1. तेरे जैसा यार कहां

यह गाना भले ही पुरानी फिल्म की है, लेकिन इसे आज भी कई दोस्त मिल कर गुनगुनाते हैं। बता दें यह गाना याराना फिल्म का है, जो साल 1981 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमजद खान के साथ अमिताभ बच्चन दोनों ने दोस्ती के रिश्ते को बखूबी निभाया। 

2.सलामत रहे दोस्ताना हमारा

यह गाना 'दोस्ताना' फिल्म का है, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन के बीच फिल्माया गया था। फिल्म का यह गाना आज भी दर्शकों के जुबान पर रहता है। यह फिल्म 1980 में लगी थी, जिसमें मोहम्मद रफी और किशोर कुमार की आवाज है।

3.जाने क्यों दिल जानता है

14 नवंबर 2008 को रिलीज हुई फिल्म 'दोस्ताना' की कहानी भी दोस्ती पर आधारित था। इसमें जाने क्यों दिल जानता है गाने को पसंद किया गया था।

4.जाने नहीं देंगे तुम्हे

फिल्म 'थ्री इडियेट्स' का गाना 'जाने नहीं देंगे तुम्हे' भला कौन भूल सकता है। आज भी इस गाने को सुन लोग भावुक हो जाते हैं। साल 2009 में आई इस फिल्म में भी दोस्ती की खुमारी देखी गई थी। इस गाने को सोनू निगम ने बखूबी अंदाज में गाया है।

5. हर एक फ्रेंड कमीना होता है

बॉलीवुड के दोस्ती के गानों में, जहां इमोशन है वहीं कई मस्ती भरे भी गाने हैं। साल 2013 में आई फिल्म चश्मे बद्दूर का गाना 'हर एक फ्रेंड कमीना होता है'  आज भी दोस्तों की बीच फेमस है।

6.यार तेरा मैं हूं

फिल्म 'सोनू की टिटू की स्वीटी' का गाना 'तेरा यार हूं मैं' को भी युवाओं ने खूब पसंद किया। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ नुसरत भरूचा, सनी नजार ने काम किया था। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुआ था।

 

Advertisement

Published July 31st, 2021 at 22:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo