Advertisement

Updated November 6th, 2018 at 17:00 IST

फिल्म 'रंगीला राजा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, बौखलाए पहलाज निहलानी ने बोला प्रसून जोशी पर हमला

अपने फैसलों के कारण पहलाज निहलानी को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने सेंसर बोर्ड के खिलाफ बंबई हाई कोर्ट में एक याचिका डाली है. बता दें, पहलाज निहलानी ने अपनी आने वाली फिल्म 'रांगीला राजा' में 20 कट लगाए जाने को लेकर ये याचिका डाली हैं.

इस पूरे मामले पर पहलाज निहलानी ने कहा है कि, ''मैं सेंसर बोर्ड का चेयरमैन रह चुका हूं और एक फिल्म निर्माता भी हूं.. मैंने 25 फिल्में बनाई हैं और मेरी किसी भी फिल्म में इस तरह से कट नहीं लगाए गए हैं.. ये पूरी तरह से गलत है ..  इससे पहले कोर्ट ने कहा था कि सेंसर बोर्ड सिर्फ रेटिंग दे न कि कट लगए.. लोगों को तय करने दो की उनको ये फिल्म देखनी चाहिए की नहीं?''

इसके साथ ही उन्होंने कहा 'मैंने CBFC चेयरमैन के नाते अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाई हैं. फिलहाल सेंसर बोर्ड के जो चेयरमैन हैं वो अपनी जिम्मेदारी ठीक तरह से नहीं कर रहे हैं.. वो अपने ऑफिस भी नहीं जाते हैं..''

बता दें, पहलाज निहलानी 2015 से 2017 के बीच सेंसर बोर्ड के चेयरमैन थे. अपने ढाई साल के कार्यकाल में वो काफी विवादों में रहे. पहलाज निहलानी पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई फिल्मों पर मनचाहे कट लगाए. बता दें, 11 अगस्त 2017 को उन्हें सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पद से हटा दिया गया और लेखक प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड के नए डायरेक्ट के तौर पर चुना गया.

अपने फैसलों के कारण पहलाज निहलानी को सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था. उनपर आरोप लगे हैं कि उन्होंने 'बदलापुर' फिल्म में कई कट लगाए. इसके बाद उन्होंने अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'NH 10' में नौ कट लगाए और फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट दिया. 

अपने कार्यकाल के दौरान पहलाज निहलानी ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की कई फिल्मों पर कट लगाए. सबसे बड़ा विवाद फिल्म ''उड़ता पंजाब'' को लेकर हुआ था. बता दें, इस फिल्म में  निहलानी के द्वारा 89 कट लगाए गए थे. उस दौरान अनुराग कश्यप ने पहलाज निहलानी के खिलाफ कई आरोप भी लगाए थे और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. 

इसे भी पढ़ें: भारत की 'पहली' अंतरिक्ष फिल्म ‘मिशन मंगल’ में नजर आएंगे अक्षय कुमार, फॉक्स स्टार के साथ हुई 3 फिल्मों की डील..


 

Advertisement

Published November 5th, 2018 at 17:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo