Advertisement

Updated June 23rd, 2021 at 08:51 IST

सोनू सूद से फैन ने की 'विलियमसन को पवेलियन वापस भेजने' की मांग, एक्टर ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना महामारी फैलने के बाद से ही अपनी परोपकारी पहलों के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना महामारी फैलने के बाद से ही अपनी परोपकारी पहलों के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोनू सूद से जरूरतमंद लोग सोशल मीडिया से खूब मदद मांग रहे हैं, हालांकि सोशल मीडिया आए दिन लोग उनसे कुछ न कुछ अजीबोगरीब मांग करते थे। इस बीच एक फैन ने उनसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पवेलियन वापस भेजने के लिए कहा है। तो वहीं सोनू सूद ने भी फैन को मजेदार जवाब दिया है।

विलियमसन को पवेलियन भेजने वाले ट्वीट का सोनू सूद ने दिया जवाब

 भारतीय क्रिकेट टीम डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें दिन कुछ देर के लिए संघर्ष करते हुए नजर आई। मैच के पांचवें दिन की शुरुआत न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए किया। पांचवें दिन के पहले सत्र में मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा ने क्रमशः दो विकेट और एक विकेट लेकर मैच में भारत की वापसी कराई।

हालांकि, केन विलियमसन ने एक छोर मजबूती के साथ टिके हुए दिखाई दिए। न्यूजीलैंड कप्तान का विकेट के लिए धीरे-धीरे महत्वपूर्ण हो रहा था। इस बीच एक फैन ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट कर कहा कि' प्लीज विलियमसन को पवेलियन भीज दो।'

इस ट्वीट के कुछ दिन बाद केन विलियमसन वापस पवेलियन लौट गए। जिसके बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा कि 'हमारी टीम में ऐसे दिग्गज हैं जो खुद ही भेज देंगे। देखा, गया ना।'

इसे भी पढ़ें: सोनू सूद से एक फैन ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए मांगा Iphone, तो एक्टर ने यूं दिया जवाब

बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 10 विकेट के नुकसान पर 249 रन ही बना सकी। पांचवें दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाई है।

इसे भी पढ़ें: सोनू सूद ने बेटे को लग्जरी कार गिफ्ट करने की खबरों का किया खंडन; कहा- 'इसमें कोई सच्चाई नहीं'

Advertisement

Published June 23rd, 2021 at 08:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo