Advertisement

Updated March 21st, 2019 at 16:25 IST

राजनीति में एंट्री की अटकलों पर बोले सलमान खान, " न चुनाव लड़ूंगा, न किसी पार्टी का प्रचार करूंगा'

जिसका अब खुद सलमना खान ने सामने आकर खंडन किया है। उन्होंने ना सिर्फ अपने चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज किया है,

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

राजनीति और बॉलीवुड का काफी गहरा कनेक्शन हैं। कई फिल्मी सितारों अपने स्टारदम के दम पर लंबी राजनीतिक पारी खेली है।  लेकिन कई ऐसे चेहरे हैं जो राजनीति से बराबर दूरी बनाकर चलते हैं। ऐसे ही लोगों में सबसे ऊपर नाम सलमान खान का आता है, लेकिन हाल में उनके कांग्रेस से जुड़ने की अफवाह चर रही थी।

जिसका अब खुद सलमना खान ने सामने आकर खंडन किया है। उन्होंने ना सिर्फ अपने चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज किया है, बल्कि यह भी स्पष्ट किया है कि वह किसी राजनीतिक दल के लिए प्रचार भी नहीं करेंगे। 

दरअसल सलमान खान ने गुरूवा को ट्वीट करते हुए कहा कि 'अफवाहों के विपरीत, मैं न चुनाव लड़ूंगा और न ही किसी राजनीतिक दल के लिए चुनाव प्रचार करूंगा।'

इससे पहले सलमान खान ने मतदाताओं से ज्यादा संख्या में वोट देने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि हम एक लोकतंत्रिक देश हैं और वोट देना हर भारतीय का अधिकार है। मैं हर योग्य भारतीय से आग्रह करता हूं कि आप अपने अधिकार का प्रयोग करें और सरकार बनाने में भाग लें।

बता दें, सलमना खान की राजनीति में एंट्री ने उस वक्त जोर पकड़ा जब पिछले दिनों   काँग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश यादव ने इंदौर सीट से सलमान को चुनाव लड़ने की मांग कर दी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस सहित आम जनता की तरफ से ऐसी मांग उठ रही है कि इंदौर से सलमान खान को  लोकसभा उम्मीदवार बनाया जाए. अगर सलमान खान को कांग्रेस हाईकाम और मुख्यमंत्री कमलनाथ उम्मीदवार बनाते हैं. तो इंडस्ट्रीज हब के लिए एक नई शुरूआत होगी क्योंकि फिल्म इंडस्ट्रीज का एक बहुत बड़ा बिजनेस है और इंदौर के युवा के लिए एक नई दिश और नई रोजगार के अवसर खुलेंगे. 

राकेश यादव ने आगे सलमान खान को एक ब्रांड का टैग देते हुए कहा कि वो एक बड़ा नाम हैं. जिसका फायदा ब्रांडिग के रुप में होगा और अगर यह निर्णय होता है तो  इंदौर के हित में रहेगा. 

Advertisement

Published March 21st, 2019 at 16:20 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Kangana Ranaut
19 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo