Advertisement

Updated November 25th, 2022 at 11:55 IST

Richa Chadha के गलवान ट्वीट को मिला Congress का समर्थन, Nagma ने जवानों के ‘अपमान’ पर कही ये बात

Richa Chadha Galwan Tweet: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के गलवान शहीदों पर किए विवादित ट्वीट को कांग्रेस नेता नगमा (Nagma) का समर्थन मिला है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

Richa Chadha Galwan Tweet: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) इन दिनों भारतीय सेना और गलवान झड़प के शहीदों (Galwan Clash) पर अपने एक ट्वीट को लेकर लोगों के गुस्से का शिकार हो रही हैं। उनके तीन शब्दों के ट्वीट को लेकर लोग आक्रोशित हो गए हैं जिसमें उन्होंने गलवान के शहीदों का ‘अपमान’ किया है। जहां, राजनेताओं से लेकर अभिनेताओं तक, सभी उनके कमेंट की आलोचना कर रहे हैं, वही पूर्व अभिनेत्री और कांग्रेस नेता नगमा (Nagma) ने ऋचा का समर्थन किया है।

गौरतलब है कि फुकरे फेम एक्ट्रेस ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट से बखेरा खड़ा कर दिया जिसे लेकर उनके खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज हो चुकी है। आपको बता दें कि उन्होंने बुधवार को उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Upendra Dwivedi) के बयान पर रिएक्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पीओके को वापस लेने के लिए तैयार है। इसे रीट्वीट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘गलवान की तरफ से हाय’।

नगमा ने किया ऋचा चड्ढा के ट्वीट का समर्थन

दरअसल, पूर्व अदाकारा ने एक ट्विटर यूजर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कर्नल अशोक कुमार सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि “ऋचा चड्ढा के गलवान ट्वीट पर विवाद। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने सैनिकों के बलिदान का मजाक उड़ाया है बल्कि वह चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए एक सेवारत जनरल द्वारा दिए गए राजनीतिक बयान को निशाना बना रही थीं। जब सेना का राजनीतिकरण हो जाए तो आलोचना और उपहास के लिए भी तैयार रहें”। उनके इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए नगमा ने लिखा- ‘एकदम सही कहा’। 

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने की ऋचा चड्ढा की कड़ी निंदा

एक्ट्रेस ने अपने विवादित ट्वीट को लेकर माफी मांग ली है लेकिन लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। अशोक पंडित, अक्षय कुमार, अदिवि शेष और विवेक अग्निहोत्री जैसे कलाकारों ने एक्ट्रेस के कमेंट पर नाराजगी जताई है। जहां खिलाड़ी कुमार ने लिखा कि वह इस कमेंट से ‘आहत’ हुए हैं, वही विवेक ने एक्ट्रेस को ‘भारत-विरोधी’ करार दिया है। वही अशोक पंडित ने चड्ढा के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए पुलिस शिकायत दर्ज करा दी है।

ये भी पढ़ेंः Galwan पर Richa Chadha के ट्वीट से Vivek Agnihotri हुए नाराज, बोले- ‘दिल की बात जुबां पर आ ही गई’

Advertisement

Published November 25th, 2022 at 11:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo