Advertisement

Updated August 11th, 2020 at 18:50 IST

रमेश तौरानी ने सुशांत की मौत से एक दिन पहले की थी उनसे बात, कहा-'फ़ोन पर उनकी भावनाएं नहीं समझ पाया'

रमेश तौरानी ने खुलासा किया कि उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से उनकी मौत से एक दिन पहले एक फिल्म पर चर्चा की थी।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

निर्माता रमेश तौरानी ने मंगलवार को खुलासा किया कि उन्होंने और फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से उनकी मौत से एक दिन पहले एक फिल्म पर चर्चा की थी। 34 वर्षीय राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। 

तौरानी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्होंने 13 जून को दोपहर 2:15 बजे एक कॉन्फ्रेंस कॉल पर सुशांत से बात की और साथ में आडवाणी और अभिनेता के मैनेजर उदय भी थे। 

उन्होंने लिखा-"निखिल आडवाणी और मैंने सुशांत को एक स्टोरी आईडिया सुनाया था। और हां, हम उनके और उनके मैनेजर उदय के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल पर थे ... मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है कि आप एक पेशेवर फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति की भावना के बारे में कैसे अंदाज़ा लगा सकते हैं।"

निर्माता ने कहा कि कॉल 15 मिनट तक चली। सुशांत के आईडिया पसंद करने के बाद टीम ने 'प्रारंभिक बातचीत' की। 

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह केस : बांद्रा पुलिस स्टेशन में पांच बिहार पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज

उन्होंने लोगों से दिवंगत अभिनेता से जुड़ी अटकलें लगाने को मना किया। उन्होंने कहा-"इंडस्ट्री के बारे में गलत सिद्धांतों को प्रोत्साहित करने के बजाय, मैं सभी से अनुरोध कर रहा हूं कि वे सिस्टम में विश्वास रखें और अधिकारियों को काम करने दें। और सभी से फोन ना करने का अनुरोध करता हूं क्योंकि हमें इस अविश्वसनीय और दुखद नुकसान पर और टिप्पणी करने से बचना चाहिए। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह शांति में हैं। धन्यवाद।"

बता दें कि सुशांत की मौत के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि बॉलीवुड के बैन करने की वजह से उन्होंने कथित आत्महत्या की है। इसके चलते संजय लीला भंसाली और आदित्य चोपड़ा जैसे बड़े दिग्गजों को भी मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, डेढ़ महीने बाद अभिनेता के पिता केके सिंह ने बिहार में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य के खिलाफ उनसे पैसे ऐठने और आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी। 

ये भी पढ़ें: सुशांत केस: ED को मिली रिया चक्रवर्ती की डिलीट हुए व्हाट्सएप चैट्स

इस शिकायत के बाद, रिया ने मामले को बिहार से मुंबई ट्रान्सफर करने के लिए याचिका दायर की है जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने दो बार सुनवाई की लेकिन अभी तक फैसला नहीं लिया है। उन्होंने सोमवार को हलफनामा भी दाखिल किया जिसमें उन्होंने मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की और कहा कि इस सब की वजह से वह सदमे में हैं। साथ ही ये भी कहा कि मामले का राजनीतिकरण कर उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है। 

बिहार पुलिस की सिफारिश के बाद अब CBI मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें: Sushant Case LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, सभी पक्षों से मांगा लिखित जवाब

 
 

Advertisement

Published August 11th, 2020 at 17:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo