Advertisement

Updated October 11th, 2018 at 10:23 IST

कांग्रेस नेता राज बब्बर के बेटे प्रतीक ने युवक को मारी टक्कर, केस दर्ज

उत्तर गोवा के पुलिस अधीक्षक, चंदन चौधरी ने पणजी में कहा, 'प्रतीक बब्बर के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है.' 

Reported by: Amit Bajpayee
PC - ANI
PC - ANI | Image:self
Advertisement

बॉलीवुड एक्टर और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर के खिलाफ खतरनाक ड्राइविंग के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया. गोवा पोरवोरिम कस्बे में प्रतीक बब्बर ने बुधवार शाम को वन - वे - मार्ग में गाड़ी घुसाने के बाद एक मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया. हादसे के बाद बाइक सवार पाउलों कोरआ थाने पहुंच गया. उसने आरोप लगाया कि बब्बर की कार से उसकी स्कूटर में टक्कर मार दी . वह उस समय अपनी बहन के साथ स्कूटर से जा रहा था.  पुलिस केस दर्ज कर कार को जब्त कर  लिया है. 

वहीं उत्तर गोवा के पुलिस अधीक्षक, चंदन चौधरी ने पणजी में कहा, 'प्रतीक बब्बर के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है.' 

शिकायतकर्ता पाउलों ने यह भी आरोप लगाया कि हादसे के बाद प्रतीक ने झगड़ा की और उसके साथ धक्कामुक्की की . इसके बाद उसने उसकी बहन के सामने अपशब्द का इस्तेमाल किया. वहीं, प्रतीक बब्बर ने भी शिकायतकर्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोरेआ ने उसकी कार के शीशे तोड़ दी. वहीं गोवा पुलिस ने प्रतीक को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है ताकि यह पता लगा सके कि कहीं वह शराब के नशे में तो गाड़ी नहीं चला रहे थे. मेडिकल टेस्ट कराने से इंकार कर दिया है. पुलिस अब अभिनेता से कल पूछताछ करेगी. 

बता दें कि हाल में प्रतीक बब्बर अनुभव सिन्हा कि फिल्म मुल्क में नजर आ चुके है. मुल्क में प्रतीक बब्बर ने एक आंतकी का किरदार निभाया था. वहीं प्रतीक बब्बर , नीतेश तिवारी की आने वाली फिल्म में श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने के लिए उत्साहित है. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. इस फिल्म को फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोंज और साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित होगी.
 

Advertisement

Published October 11th, 2018 at 10:23 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo