Advertisement

Updated September 7th, 2018 at 20:58 IST

बीजेपी विधायक ने फैलाई सोनाली बेंद्रे की मौत की झूठी खबर, यूजर्स ने लगाई क्लास

BJP MLA ने सोशल मीडिया पर सोनाली बेंद्रे को मृत मानकर श्रद्धांजलि दी. गलती का अहसास होते ही राम कदम ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक राम कदम का एक बार फिर अपने ट्वीट की वजह से विवादों में घिर गए हैं. इससे पहले भी विधायक राम कदम ने जन्माष्टमी के मौके पर लड़की को अगवा करवाने वाला बयान देकर खुद की जमकर किरकिरी करवाई . इस बार उन्होंने आपत्तिजनक ट्वीट कर पार्टी और अपने लिए मश्किलें खड़ी कर ली हैं. 

विधायक राम कदम ने बिना सही जानकारी जुटाए बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दे दी. जिसके बाद हडकंप मच गया और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने विधायक को जमकर ट्रोल करना शुरु कर दिया. गलती का अहसास होते ही राम कदम ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया और अपनी सफाई पेश करते हुए लिखा कि , ' पिछले दो दिनों से सोनाली बेंद्रे जी की निधन की अफवाह फैल रही थी. मैं भगवान से उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं.' . लेकिन तब तक उनके पुराने ट्वीट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे . 

 

बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक राम कदम को व्हाट्स एप के जरिए एक मैसेज मिला था , जिसमें लिखा था कि ''हिंदी और मराठी सिनेमा पर राज करने वाली और सबकी चहेती सोनाली बेंद्रे नहीं रहीं. ''इस मैसेज को उन्होंने शेयर किया और सोनाली बेंद्रे को श्रद्धांजलि दे दी.

इसे देख यूजर्स भड़क गए और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. तब उन्होंने ट्वीट डिलीट करते हुए सोनाली के स्वस्थ के लिए दुआएं मांगने लगे.

 


बता दें कि सोनाली बेंद्रे इस वक्त कैंसर जैसी घातक बीमार से लड़ रही हैं. इसके इलाज के लिए वह अमेरिका गई हुई है. ट्रीटमेंट में कीमोथेरेपी की वजह से उन्हें अपने बालों को हटवाना पड़ा था. इधर सोनाली बेंद्रे के कैंसर की खबर जब से फैली है तब से ही उनके फैन्स आहत हैं. 

ये वहीं विधायक राम कदम हैं जिन्होंने पिछले दिनों जन्माष्टमी के मौके पर लड़कियों को लेकर विवादीत बयान दिया था.

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कोई लड़की आपका शादी का प्रपोजल ठुकरा देती है तो आप मुझे फोन करें. मैं उस लड़की को किडनैप कर आप तक पहुंचा दूंगा. हालांकि बाद में मामला तूल पकड़ता देख उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था लेकिन यह मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि उन्होंने सोनाली बेंद्रे की मत की झूठी अफवाह फैलाकर एक भार फर अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर ली हैं.
 

Advertisement

Published September 7th, 2018 at 20:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo