Advertisement

Updated November 17th, 2021 at 10:15 IST

बिहार पुलिस की पुष्टि, सुशांत सिंह राजपूत के 5 रिश्तेदारों ने गंवाई सड़क हादसे में जान

बिहार के लखीसराय जिले में मंगलवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

बिहार के लखीसराय जिले में मंगलवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि एक SUV नेशनल हाईवे (NH) 333 पर एक ट्रक से टकरा गई थी जिसके बाद ये दुखद हादसा हुआ। छह पीड़ितों में से पांच दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के दूर के रिश्तेदार थे और बाकी एक SUV का ड्राइवर था। घटना पिपरा गांव के शेखपुरा-सिकंदरा रोड पर हुई थी जिसमें चार लोग घायल भी हुए हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक और एक SUV की टक्कर हो गई। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पीड़ित एक ही परिवार के थे।”

हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों में से एक की पहचान सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ओपी सिंह के रिश्तेदार लालजीत सिंह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में ADGP के रूप में हरियाणा में तैनात हैं। परिवार के सदस्य कथित तौर पर लालजीत सिंह की पत्नी गीता देवी के अंतिम संस्कार समारोह में शामिल होने के बाद टाटा सूमो में घर लौट रहे थे।

आपको बता दें कि हादसा इतना जोरदार था कि सामने से वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में मरने वालों की पहचान राम चंद्र सिंह, अमित शेखर उर्फ नेमानी सिंह, अनीता देवी, बेबी देवी और प्रीतम कुमार के रूप में हुई है।

सुशांत सिंह राजपूत केस

गौरतलब है कि 14 जून 2020 को देशभर के लोगों को बड़ा झटका लगा था जब सुशांत सिंह राजपूत मुंबई में अपने घर पर मृत पाए गए थे। उनके दुखद निधन के बाद से उनकी मौत की कई एंगल से जांच की जा रही है। CBI के बाद, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी एक्टर की मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स एंगल की जांच कर रहा है। मामले में हालिया अपडेट के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) की जमानत याचिका कुछ हफ्ते पहले दूसरी बार खारिज कर दी गई थी। सिद्धार्थ पिठानी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है और उसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में 28 मई को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ेंः बिहार: सुशांत सिंह राजपूत के 5 रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत, ट्रक से टकरा गई एसयूवी

Advertisement

Published November 17th, 2021 at 10:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo