Advertisement

Updated May 9th, 2019 at 13:18 IST

‘शुभ मंगल सावधान’ के सीक्वल में फिर साथ काम करेंगे आयुष्मान, आनंद राय

देखा जाए तो आयुष्मान की हर फिल्म चाहे उनकी पहली फ़िल्म 'विक्की डोनर' हो या 'शुभ मंगल सावधान' हर फिल्म किसी न किसी सामाजिक मुद्दे को उठाती है।

Reported by: Ankita Tiwari
| Image:self
Advertisement

अभिनेता आयुष्मान खुराना और डायरेक्टर आनंद एल राय फिर एक साथ काम करेंगे 'शुभ मंगल सावधान' की  में सीक्वल में, इस फ़िल्म को निर्देशित करेंगे हितेश केवल्य। जहां 'शुभ मंगल सावधान' में आयुष्मान ने 'इरेक्टाइल डिस्फंक्शन' का मुद्दा उठाया था, वहीं खबरों की माने तो इस फिल्म में वे 'होमोसेक्सुअलिटी' के मुद्दे पर रोशनी डालेंगे। जहां पिछली फिल्म में आयुष्मान का साथ अभिनेत्री भूमी पेडणेकर ने दिया था वहीं इस फ़िल्म के लिए हीरोइन की तलाश अभी भी जारी है। आनंद एल राय  द्वारा प्रोड्यूस की गई 'शुभ मंगल सावधान'का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया था।

ऐसा पहली बार नहीं कि 'होमोसेक्सुअलिटी' जैसे मुद्दे पर बॉलीवुड में फिल्म बन रही है, इस पहले भी 'बॉम्बे टॉकीज', 'फैशन', 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' जैसी फिल्मों में 'होमोसेक्सुअलिटी' का मुद्दा कवर चुकी हैं। अब आयुष्मान की आने वाली इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें है।

देखा जाए तो आयुष्मान की हर फिल्म चाहे उनकी पहली फ़िल्म 'विक्की डोनर' हो या 'शुभ मंगल सावधान' हर फिल्म किसी न किसी सामाजिक मुद्दे को उठाती है। उनकी पिछली फिल्म 'बधाई हो' एक औरत पर आधारित थी जो अधेड़ उम्र में मां बनती है और समाज किस तरह से उसकी इस स्थिति के मखौल उड़ाता है।

फिलहाल आयुष्मान ने अपनी अगली फिल्म 'बाला' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फ़िल्म में उनके साथ भूमि पेडणेकर और यामी गौतम भी दिखेंगी। इस फ़िल्म में आयुष्मान एक गंजे युवक का किरदार निभाएंगे। उन्होंने कुछ समय पहले एक पोस्टर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

'बाला' एक ऐसे युवक की कहानी है जो कम उम्र में ही गंजेपन का शिकार है और इस गंजेपन की वजह से उसे समाज में दुत्कारा जाता है। इस फ़िल्म का निर्देशन अमर कौशिक करेंगे जिन्होंने इससे पहले राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ हॉरर - कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' का निर्देशन किया था। 'स्त्री' बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल भी हुई थी।

'बाला' में आयुष्मान के साथ यामी गौतम भी अभिनय करेंगी।  इससे पहले यामी और आयुष्मान अपनी पहली हिंदी फिल्म 'विकी डोनर' में साथ दिखे थे जो कि बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई थी।

इसके अलावा आयुष्मान इस साल 'ड्रीमगर्ल' बनकर दर्शकों को लुभाने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो आयुष्मान इस फ़िल्म में तीन रोल निभाएंगे जिसमें सीता, राधा और द्रौपदी का किरदार शामिल है। ड्रीमगर्ल इस साल सितंबर में रिलीज होगी।

 

Advertisement

Published May 9th, 2019 at 13:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo