Advertisement

Updated October 11th, 2021 at 08:41 IST

Amitabh Bachchan Birthday: 79 साल के हुए बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन, जन्मदिन पर जानें उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से

बॉलीवुड का एक दशक ऐसा था कि जहां सबके जुबां पर एक ही नाम चढ़ा हुआ था और वो नाम 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन का था।

Reported by: Vineeta Mandal
Amitabh Bachchan Birthday
Amitabh Bachchan Birthday | Image:self
Advertisement

बॉलीवुड का एक दशक ऐसा था कि जहां सबके जुबां पर एक ही नाम चढ़ा हुआ था और वो नाम 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन का था। जब अमिताभ बड़े पर्दे पर आते थे तो सिनेमाघर सीटियों की आवाज से गूंज उठता था। अभिनेता के हर एक्शन और दमदार डायलॉग पर पब्लिक फिदा हो जाती थी। हालांकि अब भी अमिताभ की पॉपुलैरिटी में फर्क नहीं आया है, आज के समय में भी उनके अभिनय के कई दीवाने हैं। बिग बी आज 79 साल के हो गए हैं। 11 अक्टूबर 1942 में इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्में अमिताभ ने अपनी ख्याति से न केवल शहर का नाम गौरवान्वित किया बल्कि दुनिया भर में भारत को भी अलग पहचान दिलवाई है। साल 2015 में फ्रांस की सरकार ने भी उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया था।

अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक दमदार हिट फिल्में दी हैं। अभिनेता को उनकी फिल्मों के लिए कई पुरस्कार से नवाजा गया है। इसमें- तीन राष्ट्रीय पुरस्कार, दादा साहेब फाल्के और फिल्म फेयर पुरस्कार शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें:Rekha Birthday: तेलुगु फिल्म से लेकर बॉलीवुड का सफर रेखा ने ऐसे किया तय, पढ़ें उनकी अनकही बातें

प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर में जन्मे अमिताभ के लिए मुबंई की मायानगरी का रास्ता आसान नहीं था। उन्हें बॉलीवुड में अपनी पहचान पाने के लिए कई फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा था। अमिताभ ने 'सात हिंदुस्तानी' से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की थी लेकिन सफलता का स्वाद उन्होंने 'जंजीर' के द्वारा चखी। इस फिल्म ने अमिताभ के करियर को रफ्तार दिया और उसे पूरा बदल कर रख दिया। 

वहीं आज जिस आवाज के कायल हर लोग हैं उसी भारी आवाज के लिए अभिनेता को ऑल इंडिया रेडियो से रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। खबरों के मुताबिक, शुरुआती दिनों में उनकी अधिक हाइट, शरीर की बनावट और आवाज के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि आज उनकी आवाज में 'देवियों और सज्जनों' सुनने के लिए दर्शक अपने टीवी के सामने आंखे गाड़कर फेमस क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' देखते हैं। सालों से इस शो की मेजबानी अमिताभ की करते आए हैं। 

अमिताभ ने फिल्म इंडस्ट्री को लगभग 200 से अधिक फिल्में दी हैं। इसमें उनके एक्शन, ड्रामा, लव स्टोरी और पारिवारिक फिल्में शामिल हैं। बिग बी को आज 'शहंशाह' और 'एंग्री यंग मैन' के नाम से भी जाना जाता है। वहीं उनकी फिल्म शहंशाह का डायलॉग 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं' बच्चे-बच्चे को आज भी याद हैं। 

जिस अभिनेता पर देश भर की लड़किया फिदा थी, उनका दिल बॉलीवुड अभिनेत्री जया भादुड़ी पर आया। 3 जून 1973 में अमिताभ जया के साथ शादी के बंधन में बंध गए। बाद में दोनों बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता के माता-पिता बने। पिता के कदमों पर चलते हुए अभिषेक बच्चन ने भी फिल्मों में अपना हाथ आजमाया, अभिषेक की कई फिल्में सफल रहीं, जिसमें 'गुरु' , 'बोल बच्चन',  'दोस्ताना' और 'धूम 2' शामिल है। वहीं अमिताभ बच्चन विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय के ससुर और पोती आराध्या के दादाजी भी हैं।

अमिताभ बच्चन की फिल्में

आनंद, जंजीर, शहंशाह, कुली, दीवार, शोले, बागवान, सिलसिला, अमर अकबर एंथोनी, नमक हराम, मिस्टर नटवरलाल, सत्ते पे सत्ता, सूर्यवंशम, मोहब्बतें, पीकू, पिंक, वीर जारा, ब्लैक, सरकार, खुदागवाह

Advertisement

Published October 11th, 2021 at 08:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo