Advertisement

Updated December 17th, 2020 at 12:55 IST

विजय दिवसः अदनान सामी ने किया पाकिस्तान को ट्रोल, कहा- ‘मुझे सब है याद…’

भारतीय सशस्त्र बलों को देशभर से लोग 50 वीं विजय दिवस पर अपना ट्रिब्यूट दे रहे हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

भारतीय सशस्त्र बलों को देशभर से लोग 50 वीं विजय दिवस पर अपना ट्रिब्यूट दे रहे हैं। उनमें से एक अदनान सामी का नाम भी शामिल है जो 1971 के युद्ध के समय पाकिस्तानी थे। बता दें कि मशहूर गायक-संगीतकार ने कुछ साल पहले ही भारतीय नागरिकता ले ली थी। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट करते हुए पाकिस्तान को भारत से मिली हार का ‘रियलिटी चेक’ उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

विजय दिवस पर पाकिस्तान के लिए अदनान सामी का संदेश

भारतीय सेना ने युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता दर्शाने वाला एक वीडियो साझा किया था, जिसके कारण 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया था।

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, अदनान ने एक उर्दू कवि के शब्दों को साझा किया और लिखा- ‘मुझे सब है याद जरा जरा, तुम्हें याद हो कि ना याद हो।’

बता दें कि गायक के पिता ने पाकिस्तानी वायु सेना में सेवा की थी। अपने ट्वीट में सामी ने विजय दिवस के बजाय 'पाक सरेंडर डे' शब्द का इस्तेमाल किया था। अपने पूर्व देश को ट्रोल करते हुए, अदनान सामी ने युद्ध के दौरान पाकिस्तान को मिले ‘रियलिटी चेक’ पर भी प्रकाश डाला।

विजय दिवस पर श्रद्धांजलि

फिल्म उद्योग से वरुण धवन समेत कई अन्य सितारों ने युद्ध में अपने साहस और बलिदान के लिए सशस्त्र बलों को सम्मान दिया। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से लेकर अन्य दलों के नेताओं तक, सभी ने विजय दिवस पर पाकिस्तान के ऊपर भारत की जीत के 50 वें वर्ष के अवसर पर सेना की प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद कहा। बता दें कि इस युद्ध के बाद ही बांग्लादेश का गठन हुआ था। इस बीच, देश भर में जवानों के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

 

Advertisement

Published December 17th, 2020 at 12:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo