Advertisement

Updated November 6th, 2018 at 11:19 IST

एआर रहमान का छलका दर्द - इस वजह से हर दिन आता था खुदकुशी का ख्याल...

.आर रहमान की बायोग्राफी-नोट्स ऑफ ए ड्रीम : द ऑथराइज्ड बॉयोग्राफी ऑफ ए आर रहमान' के लॉन्च के मौके पर बताया कि वो एक दौर में सुसाइड करने के बारे में सोचने लगे थे.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

संगीत की दुनिया के बेताज बदशाह और ग्रमी अवॉर्ड जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीतने वाले  म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर.रहमान ने अपनी जिंदगी से जुड़े चौका देने वाले खुलासे किए हैं . 

ए.आर रहमान की बायोग्राफी-नोट्स ऑफ ए ड्रीम : द ऑथराइज्ड बॉयोग्राफी ऑफ ए आर रहमान' के लॉन्च के मौके पर बताया कि वो एक दौर में सुसाइड करने के बारे में सोचने लगे थे.

बता दें, इस बुक को कृष्णा त्रिलोक ने लिखी है. दरअसल ए. आर रहमान ने पीटीआई भाषा से बातचीत से करते हुए कहा कि  25 साल तक, मैं खुदकुशी करने के बारे में सोचता था . क्योंकि मेरे पिता की मौत हो गई थी तो एक तरह का खालीपन था... कई सारी चीजें हो रही थीं.

यह भी पढ़ें - शाहरुख खान की फिल्म ZERO की बढ़ी मुश्किलें, मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिखों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगाया आरोप

रहमान कहते हैं- मैं बहुत अध‍िक फिल्में नहीं कर रहा था . मुझे 35 मिलीं और मैंने सिर्फ दो कीं . आपको बता दें कि साल ए.आर.रहमान को साल 2010 में फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला था . 


रहमान ने पीटीआई भाषा से बातचीत में जिंदगी के मुश्किल दौर के बारे में बात करते हुए कहा, "हम में से ज्यादातर महसूस करते हैं कि यह अच्छा नहीं है . रहमान कहते हैं कि इन सब चीजों ने मुझे और ज्यादा निडर बना दिया .  मौत निश्चित है . जो भी जीच बनी है उसके इस्तेमाल की अंतिम तिथि निर्धारित है तो किसी चीज से क्या डरना . द ऑथराइज्ड बॉयोग्राफी ऑफ ए आर रहमान' में अपने मुश्किल दिनों और अपनी लाइफ की ऐसे ही कई घटनाओं के बारे में बात की .   

यह भी पढ़ें - इरा त्रिवेदी ने चेतन भगत को भेजा कानूनी नोटिस, ईमेल के जरिए बताई 'Miss You-Kiss You' की पूरी कहानी

बता दें,  अगर बात वर्कफ्रंट की करें तो ए. आर रहमान रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 में दिखाई देने वाले हैं. यहीं नहीं उन्होंने इससे पहले केरल में आई सदी की सबसे बड़ी बाढ़ में लोगों की मदद करने के लिए 1 करोड़ रूपये दान दिए .

Advertisement

Published November 6th, 2018 at 10:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo