Advertisement

Updated April 18th, 2024 at 18:53 IST

Loksabha Election: उत्तराखंड सरकार ने मतदान के दिन 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश का किया ऐलान

उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।सभी लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें इसके लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।

Reported by: Rupam Kumari
Lok Sabha elections 2024 1st Face Voting
उत्तराखंड में पहले चरण में मतदान | Image:PTI
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे। उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा। इसे देखते हुए सरकार ने राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।

19 अप्रैल को पहले चरण के लिए 102 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में 21 राज्यों में वोटिंग होने जा रही है। उत्तराखंड की सभी 5 सीटों टेहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। वोटिंग को लेकर मतदान केंद्र पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुबह 7 बजे वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वोटिंग को देखते हुए उत्तराखंड शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

Advertisement

19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान

उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर कल, 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को देखते हुए राज्य सरकार ने 19 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड के सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों/शैक्षिक संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। आदेश में कहा गया है कि सभी शैक्षिक संस्थान के साथ-साथ,बैंक, सभी सरकारी और निजी कार्यालय और सभी औद्योगिक और विनिर्माण इकाइयां भी 19 अप्रैल को बंद रहेंगी।

Advertisement

मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए अधिकारी

उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को एक चरण में होने वाले मतदान से पहले मतदान दल हरिद्वार से अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए।

मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील

यह फैसला इसलिए गया है कि ताकि सभी लोग अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें और वोटिंग कर देश के लिए सही सरकार का चयन करे सकें। सरकार की ओर से सभी लोगों के लिए चुनाव में तत्परता से भाग लेने की अपील भी की गई है। उतराखंड में चुनावी में रण की बात करें तो यहां परंपरागत रूप से भाजपा और कांग्रेस की बीच टक्कर देखी गई है। 2014 और 2019 दोनों चुनावों में बीजेपी ने सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस अब यहां सत्ता परिवर्तन की कोशिश में है तो BJP दोबारा से यहां कमल खिलाना चाहेगी। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत दांव पर, 21 राज्यों की 102 सीटों पर होगा मतदान

Advertisement

Published April 18th, 2024 at 17:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo