Updated March 26th, 2019 at 21:14 IST

टीम मोदी Vs कांग्रेस: BJP की स्ट्राइक, हवा-हवाई कांग्रेस पर बीजेपी की स्ट्राइक

प्रधानमंत्री मोदी की टीम जोश में है और विपक्ष पर ज़ोरदार हमला बोल रही है तो 28 मार्च से प्रधानमंत्री खुद मोर्चा संभालने वाले हैं।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

चंद दिनों में सत्ता के सिंहासन का चुनाव करने के लिए वोटिंग शुरू हो जाएगी। ऐसे में सियासी महकमे में सरगर्मी तेज होती जा रही है। सभी राजनीतिक पार्टियां सत्ता के महामुकाबले में जीत दर्ज करने की चाहत लेकर अपनी एड़ी-चोटी का जोर आजमा रही हैं।

बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी और उसकी नीतियों पर चौतरफा हमला बोल दिया है। बीजेपी की संकल्प सभा के दौरान सबसे पहले मोर्चा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने संभाला। जिन्होंने कांग्रेस और उसके गठबंधन पर तीखा हमला बोला। और अपने विरोधियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

तो उधर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस देश में भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी है तो हर बात मुमकिन है। योगी ने ये भी कहा कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस को राम की याद आती है।

वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी प्रियंका गांधी की राम भक्ति पर निशाना साधा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से कांग्रेस पार्टी और सपा-बसपा गठबंधन को खूब खरी-खोटी सुनाई। 

स्मृति ईरानी ने कहा कि जो पार्टी राम के अस्तित्व को नहीं स्वीकारती थी, आज उसी की नेता प्रियंका गांधी रामभक्त बन रही हैं।

स्मृति ने जनसभा में ये भी कहा कहा, 'जो कांग्रेस पार्टी अदालत में दस्तावेज़ देकर कहती थी कि राम का कोई अस्तित्व ही नहीं है, आज उसी पार्टी की नेता प्रियंका गांधी रामभक्त बन कर घूम रही हैं।'

प्रधानमंत्री मोदी की टीम जोश में है और विपक्ष पर ज़ोरदार हमला बोल रही है तो 28 मार्च से प्रधानमंत्री खुद मोर्चा संभालने वाले हैं। 28 तारीख से पीएम धुआंधार रैलियों की शुरुआत करेंगे।

मोदी की पहली रैली मेरठ में होगी और इसी दिन वो रुद्रपुर और जम्मू में भी रैली करेंगे। इसके बाद 29 तारीख को वो कोराटपुट, महबूबनगर और कुर्नूल में भी रैलियों को संबोधित करेंगे। 

बीजेपी की तरफ विरोधियों पर हमला बोलने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में सियासी दंगल में एक के बाद एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। जाहिर है बीजेपी के रवैये से ये साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि वो सत्ता का सिंहासन आसानी से गवाने के मूड में कतई नहीं है।

Advertisement

Published March 26th, 2019 at 21:04 IST

Whatsapp logo