Updated March 31st, 2019 at 17:28 IST

तेजस्वी यादव के साथ मंच शेयर करते हुए RJD विधायक ने आतंकी मसूद अजर को कहा 'साहब' : VIDEO

राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हाजी सुभान ने आतंकी सगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को साहब कह दिया।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान एक आरजेडी नेता ने विवादित बयान दिया है। बिहार के किशनगंज में एक जनसभा के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हाजी सुभान ने आतंकी सगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को साहब कह दिया। घटना के दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मंच पर मौजूद थे । 

तेजस्वी यादव ने अपने विधायक मसूद अजहर को साहब बोलते देखते रहे। विधायक हाजी सुभान ने जैश- ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को साहब कहते हुए कहा कि इंटरनेशनल आतंकी घोषित करने को मसूद साहब को चीन ने वीटो लगाया।  चीन ने विटो लगाया कि वह आतंकवादी नहीं है और वह इंटरनेशनल आतंकवादियों की लिस्ट में नहीं आया।  उन्होंने आगे इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की । विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री बार बार पाकिस्तान की बात करते हैं, चीन के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं। 

इसपर जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी ने आरजेडी पर चौतरफा हमला बोला है। इस पर जयदू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि ऐसे लोग ही देश तोड़ने का काम करते हैं।  आतंकवादियो का महिमा - मंडन तो कांग्रेस की पुरानी आदत है। आतंकियों के लिए जब सोनिया गांधी रोने लगती हैं , जब दिग्विजय सिंह उनका महिमा मंडन करते हैं, जो बेचारे विधायक की क्या बात करें।

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि आतंकी को आदर देना तेजस्वी और उनके विधायकों का संस्कार दिखाता है। घटना तेजस्वी के सामने हुई , लेकिन उन्होंने आपत्ति तक दर्ज नहीं की। 

बता दें पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए - मोहम्मद ने ही ली थी। इससे पहले 2001 में देश की संसद समेत कई बड़े आतंकी हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का नाम सामने आया है। 

यह भी पढ़े- 'मसूद अजहर जी' कहने पर बीजेपी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- 'यह श्रद्धा इस बात का सबूत है कि वह आतंकवादियों से प्रेम करते हैं'

Advertisement

Published March 31st, 2019 at 17:28 IST

Whatsapp logo