Updated May 17th, 2019 at 20:49 IST

विपक्ष न नेता की बात कर पा रहा है, न नीति की बात कर पा रहा है- पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव अब आखिरी चरण में हैं 19 तारीख को 7वें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे और 23 मई को परिणाम आएगा।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

लोकसभा चुनाव अब आखिरी चरण में हैं 19 तारीख को 7वें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे और 23 मई को परिणाम आएगा। अब ये साफ है कि चुनाव दो हिस्से में बंट गया है मोदी के साथ या मोदी के खिलाफ, तीसरा कोई पक्ष नहीं है। लेकिन चुनाव बीतने के साथ विपक्ष का डर बढ़ रहा है, हताशा बढ़ रही है। ममता बनर्जी कह रही हैं कि पीएम मोदी को थप्पड़ मारने का मन करता है।

आखिर इतनी बेचैनी क्यों? तो दूसरी तरफ मोदी के खिलाफ बन रहा मोर्चा टूट रहा है।  जो लोग पहले NDA को 200 सीट दे रहे थे। अब बहुमत दे रहे हैं।  बॉलीवुड में कभी 500 लोगों ने पीएम के खिलाफ लेटर दिया था। अब बॉलीवुड से कई अभिनेता मोदी का समर्थन कर रहे हैं। तो क्या गठबंधन का गणित बिगड़ रहा है? इन्हीं सवालों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिपब्लिक भारत को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है और  विपक्ष पर निशाना साधा है। 

उन्होंने विपक्ष की दुखती रग को पकड़े हुए कहा कि विपक्ष न नेता की बात कर पा रहा है, न नीति की बात कर पा रहा है और न ही उनका अनुभव नीयत की बात कर पा रहा है। इसलिए मैं कहता हूं कि ये तेल और पानी का मिलन है जो कभी मिल नहीं सकता।
 

इससे पहले मोदी ने कहा कि पिछला चुनाव परिणाम आने के बाद सट्टेबाज डूब गये थे और 17 मई :2014: को ईमानदारी की शुरूआत हुई थी ।

मोदी ने आगे कहा, ‘‘ 16 मई 2014 को पिछली बार चुनाव परिणाम आया था और 17 मई को एक दुर्घटना हुई थी, 17 मई को सट्टाखोरों को मोदी की हाजिरी का बड़ा नुकसान हुआ था। सट्टा लगाने वाले तब डूब गये थे, यानी ईमानदारी की शुरुआत 17 मई को हो गई थी । अरबो, खरबों :रूपयों: का नुकसान उठाना पड़ा था, सट्टेबाजो को । ’’

Advertisement

Published May 17th, 2019 at 18:12 IST

Whatsapp logo