Advertisement

Updated April 24th, 2024 at 20:25 IST

शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ BJP के टिकट पर आसनसोल सीट से क्यों नहीं लड़ा चुनाव? पवन सिंह ने दिया जवाब

काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह ने रिपब्लिक भारत के साथ Exclusive बातचीत में आसनसोल छोड़ काराकाट सीट से चुनाव लड़ने के फैसले पर बात की।

Reported by: Rupam Kumari
Pawan Singh
Pawan Singh | Image:R Bharat
Advertisement

भोजपुरी फिल्म इंड्रस्ट्री में अपना जलवा बिखरने के बाद एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपनी सियासी पारी की भी शुरुआत कर दी है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पवन सिंह बिहार के चुनावी मैदान में पूरे दम-खम के साथ उतर गए हैं। काराकाट में रोड शो में अपना जलवा बिखरने का बाद अब एक्टर जनसंपर्क कर रहे हैं। जनता से आशीर्वाद लेने उनके बीच जा रहे हैं।

काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह ने 23 अप्रैल को रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया। 2 करोड़ की रेंज रोवर से जब पवन काराकाट की सड़क पर उतरे तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई। पवन सिंह पहली बार चुनावी मैदान में प्रचार-प्रसार के लिए उतरे तो उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों पर लोग बेकाबू नजर आए। समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत भी किया। 51KG की फूलों की माला पहनाई तो JCB से उनपर पुष्प वर्षा भी हुआ।

Advertisement

रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत में पवन सिंह खुले कई राज

वहीं, बुधवार को रिपब्लिक भारत के साथ Exclusive बातचीत में पवन सिंह ने कई राज खुले। चुनावी जंग में कूदने की वजह से लेकर आसनसोल सीट पर चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर भी एक्टर ने खुलकर बातचीत की। पवन सिंह ने कहा काराकाट की जनता से बहुत प्यार मिल रहा है। यहां जनता के बीच में आकर अलग ही आनंद महसूस हो रहा है। उम्मीद है कि जनता का ये प्यार आगे भी ऐसा ही रहेगा।

Advertisement

अभिनेता से नेता कैसे बने पवन सिंह

पवन सिंह से जब ये सवाल पूछा गया कि पवन सिंह पहले सिंगर भी अभिनेता और अब नेता इसके आगे क्या? इस सवाल के जवाब में पावर स्टार ने कहा कि अब पवन सिंह काराकाट का बेटा है। उन्होंने आगे कहा कि जब मैं प्रचार पर निकलने से पहले मां का आशीर्वाद लेने गया तो मां ने कहा कि आज से मेरा बेटा काराकाट का बेटा हो गया। अब जनता जो कहेगी यहां के विकास के लिए मुझे वही काम करना है।

Advertisement

आसनसोल सीट को लेकर पवन सिंह ने क्या कहा?

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था। पहली सूची में ही पवन सिंह का नाम जारी भी कर दिया गया था। मगर 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। नाम वापस लेने के पीछे क्या वजह थी इस पर एक्टर नहीं कभी खुलकर बात नहीं।  बुधवार को रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत के दौरान जब ये सवाल दोहराया गया तो पवन सिंह ने कहा कि आसनसोल की बात हमलोग न करें तो ज्यादा बेहतर है। जो बीत गई सो बात गई। इस सीट को लेकर मेरी कुछ पर्सनल बात हैं जिसे मैं मीडिया में नहीं लाना चाहता हूं। 

Advertisement

काराकाट सीट को पवन ने क्यों चुना खोला राज

आरा छोड़कर काराकाट सीट को क्यों चुना? इस सवाल के जवाब में पवन सिंह ने कहा, आरा का बेटा काराकाट कैसे, तो ये समझ लजिए कि मैं आरा का बेटा हूं। काराकाट का बेटा हूं। पूरे बिहार का बेटा हूं। जनता के आशीर्वाद से मैं आज के समय में पूरे हिंदूस्तान का बेटा हूं और आरा काराकाट कोई अलग नहीं है। मैं अपने घर में ही खड़ा हूं तो ये कोई नया नहीं कि आरा की जगह काराकाट में खड़ा हूं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:  हैदराबाद में ओवैसी के खिलाफ जंग के लिए BJP की माधवी लता का शंखनाद

Advertisement

Published April 24th, 2024 at 19:55 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo