Advertisement

Updated April 24th, 2024 at 21:12 IST

मेरठ की सड़कों पर साथ दिखे 'राम और सीता', रोड शो में अरुण गोविल को वोट देने की अपील

उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग होनी है। ऐसे में पश्चिमी यूपी की सीटों पर चुनावी घमासान तेज हो गया है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Arun Govil and Deepika Chikhalia
अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया | Image:@arungovil12
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग होनी है। ऐसे में पश्चिमी यूपी की सीटों पर चुनावी घमासान तेज हो गया है, बीजेपी की ओर से इस सीट से रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल मैदान में हैं। ऐसे में ये सीट वीआईपी सीट बन गई है। अरुण गोविल ने मेरठ में रोड शो किया है। वहीं सीरियल रामायण की सीता दीपिका भी रोड शो में उनके साथ दिखाई दी और दोनों ने रोड शो किया। 

वहीं उम्मीदवार अरुण गोविल के समर्थन में टीवी सीरियल रामायण की सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने भी मेरठ में रोड शो किया। जहां उन्होंने अरुण को वोट देने का आग्रह किया है।दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने कहा है कि, ‘भगवान राम देश की सेवा के लिए आए हैं और हम उनका साथ दे रहे हैं। मैं लोगों से अरुण जी को वोट देने का आग्रह करती हूं।’ 

Advertisement

कोई शक नहीं बीजेपी की जीत होगी- अरुण गोविल

अरुण गोविल बाहरी मेरठ से प्रत्याशी हैं। ऐसे में मेरठ के जातीय और सियासी समीकरण से उनके लिए कितनी परेशानी हो सकती है इसके सवाल पर अरुण गोविल ने कहा था कि मेरठ के जातीय समीकरण की सारी बातें अपनी जगह हैं लेकिन, इसमें कोई शक नहीं है कि यहां बीजेपी की जीत होगी।

यह भी पढ़ें : Delhi Traffic Advisory: हनुमान जंयती आज, घर से निकले से पहले पढ़ लें खबर

Advertisement

दीपिका ने अरुण को वोट देने का आग्रह किया

वहीं दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने कहा कि करीब 30 साल बाद वह एक साथ एक प्लेटफार्म पर आईं हैं। बस मेरठ की जनता से एक अपील है कि अरुण जी को सांसद बनाएं। मेरठ के लोगों के अपार प्यार से यह विश्वास जाग उठा है कि लोग तय कर चुके हैं। वे तो अरुण गोविल के लिए मेरठ आई हैं। मेरठ की जनता से उनकी अपील है कि अरुण गोविल को भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में भेजें। इससे वो मेरठ की जनता की समस्याओं का समाधान करा सकेंगे। मेरठ को और विकसित बना सकेंगे। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : केजरीवाल को दी गई इन्सुलिन, शुगर लेवल में तेजी के बाद लिया फैसला 

Advertisement

Published April 23rd, 2024 at 10:43 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo