Advertisement

Updated April 16th, 2024 at 10:11 IST

आदर्श आचार संहिता: नोएडा में बरामद हुआ बेहिसाब कैश, चुनाव आयोग ने बताया करीब 83 लाख रुपए हुए जब्त

अधिकारियों के मुताबिक अब तक 83 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की जा चुकी है।

Cash
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कैश बरामद | Image:PTI/ Representational
Advertisement

Modal Code Of Conduct: लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार को एक व्यक्ति के पास से तीन लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक अब तक 83 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की जा चुकी है।

Advertisement

पुलिस ने एक बयान में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र में जांच अभियान चल रहा है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ सोमवार को पुलिस ने फेस 2 थाना क्षेत्र के भंगेल बाजार में एक पीले रंग की दिल्ली-पंजीकृत मारुति ब्रेजा कार को रोका। कार के अंदर दो लोग सवार पाए गए और पूछताछ के बाद उनके पास से तीन लाख रुपये जब्त किए गए। कार में सवार लोगों की पहचान दिल्ली के हारून रशीद और शमीम अहमद के रूप में हुई है।’’

Advertisement

एक स्थानीय निर्वाचन अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि सोमवार तक, गौतमबुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र में नोएडा और ग्रेटर नोएडा से 83,47,250 रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की गई है।

ये भी पढ़ें- बसपा ने कर दिया बड़ा खेला, जौनपुर सीट से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी को मायावती ने थमाया टिकट

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 16th, 2024 at 10:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo