Advertisement

Updated April 25th, 2024 at 07:07 IST

Loksabha Elections: बंगाल में मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग केंद्रीय बलों की तैनाती करेगा

निर्वाचन आयोग ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान वाले तीन लोकसभा क्षेत्रों में 98 प्रतिशत मतदान केंद्र संवेदनशील हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Election Commission of India
Election Commission of India | Image:PTI/ Representational
Advertisement

Loksabha Elections: निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान वाले तीन लोकसभा क्षेत्रों में 98 प्रतिशत मतदान केंद्र ‘‘संवेदनशील’’ हैं इसलिए इन सीटों के सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी। उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत मतदान होगा।

एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘दूसरे चरण के मतदान में इन सीटों पर 98 फीसदी मतदान केंद्रों की पहचान ‘संवेदनशील’ के तौर पर की गई है। इसके चलते सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, मतदान के दिन किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 272 कंपनियां होंगी।’’ गड़बड़ी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए जाएंगे, इसके अलावा, राज्य के पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह करते हैं तगड़ी कमाई, जानें कितनी है नेटवर्थ

Advertisement

यह भी पढ़ें : मतदाता पहचान पत्र के बिना डाल सकते हैं वोट, बस 1 डॉक्यूमेंट जरूरी

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 25th, 2024 at 07:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo