Advertisement

Updated April 24th, 2024 at 20:10 IST

कांग्रेस ने कर्नाटक में पिछले दरवाजे से धर्म आधारित आरक्षण दिया, बोले PM मोदी

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दल को "ओबीसी का सबसे बड़ा दुश्मन" करार दिया।

PM Modi campaigns for Lok Sabha polls 2024
पीएम मोदी | Image: ANI
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर मुस्लिम जातियों को एक ही श्रेणी में रखकर कर्नाटक में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए निर्धारित आरक्षण को कम करने का आरोप लगाया और दावा किया कि वह इसे पूरे देश में दोहराने की योजना बना रही है।

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक चुनावी रैली में उन्होंने विपक्षी दल को "ओबीसी का सबसे बड़ा दुश्मन" करार दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को दिए गए आरक्षण को बचाने के लिए मौजूदा लोकसभा चुनावों में 400 से अधिक सीट जीतने की जरूरत है।

Advertisement

मोदी ने कहा, अतीत में, कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण प्रदान किया, जिसकी भारत का संविधान अनुमति नहीं देता है और 2009 और 2014 के अपने घोषणापत्रों में भी इसका वादा किया था।उन्होंने कहा, ‘‘एक बार फिर कांग्रेस ने सभी मुस्लिम जातियों को ओबीसी के साथ रखकर पिछले दरवाजे से कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया है। ऐसा करके उसने ओबीसी समुदाय से आरक्षण का एक बड़ा हिस्सा छीन लिया है। कांग्रेस इस खतरनाक खेल में शामिल हो गई है जो आपकी (आने वाली) पीढ़ियों को नष्ट कर देगी। वह ओबीसी की सबसे बड़ी दुश्मन है।"

कांग्रेस ने आंबेडकर की पीठ में छुरा घोंपकर धर्म के आधार पर आरक्षण दिया-पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि 2004 में कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की पीठ में छुरा घोंपकर धर्म के आधार पर आरक्षण दिया। मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से गैर कानूनी तरीके से इस तरह का आरक्षण मुहैया कराया और ओबीसी समाज के साथ ‘गुनाह’ किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ इसके लिए मुसलमानों की सभी जातियों को ओबीसी कोटा (आरक्षण) में डाल दिया। ऐसा करके कांग्रेस ने ओबीसी समाज का बड़ा हिस्सा छीन लिया और धर्म के आधार पर दूसरों को दे दिया।’’

मोदी ने दावा किया, ‘‘ कांग्रेस यही फार्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है। ये खतरनाक खेल आपकी पीढ़ी को खत्म कर देगा। कांग्रेस ओबीसी समुदाय की सबसे बड़ी दुश्मन है। कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या की है, संविधान की भावना का उल्लंघन किया है और बाबा साहेब का घोर अपमान किया है।’’ उन्होंने कहा, ''हमारा संविधान साफ कहता है कि धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं दिया जाएगा। बाबा साहेब आंबेडकर स्वयं धर्म के आधार पर आरक्षण के विरोधी थे। लेकिन कांग्रेस ने वर्षों पहले धर्म के आधार पर आरक्षण देने का खतरनाक संकल्प लिया और संकल्प को पूरा करने के लिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है।’’

Advertisement

उन्होंने विपक्षी दल पर एससी, एसटी और ओबीसी के 15 प्रतिशत आरक्षण में कटौती करने और इसे धर्म के आधार पर प्रदान करने की योजना बनाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, पिछली बार कर्नाटक में कांग्रेस शासन ने धर्म के आधार पर आरक्षण प्रदान किया था, लेकिन बाद की भाजपा सरकार ने इसे खत्म कर दिया। मोदी ने कहा, ''चुनाव आएंगे और जाएंगे, लेकिन ओबीसी, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण छीनने का यह खतरनाक खेल खत्म होना चाहिए।''

ओबीसी के आरक्षण की चोरी का खेल नहीं चलेगा-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने यह भी दावा किया कि विपक्षी दल संविधान के साथ-साथ "भारत की पहचान" से नफरत करता है और यही कारण है कि वह सब कुछ कर रहा है जो “देश और इसकी विश्वसनीयता को कमजोर करता है।”उन्होंने कहा, ‘‘ ये (विपक्षी) सवाल पूछते हैं, 400 पार क्यों? मैं जवाब देता हूं, आप (कांग्रेस) जो ओबीसी के आरक्षण की चोरी का खेल, खेल रहे हैं। आपके ये खेल हमेशा के लिए बंद करने, आपके मंसूबे को हमेशा के लिए ताला लगाने के लिए मोदी को 400 पार चाहिए।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे दलितों, आदिवासियों, ओबीसी के आरक्षण की रक्षा करनी है। मैं स्वयं इस समाज से आया हूं, मैं आपका (जनता) दर्द जानता हूं इसलिए मैं आपको संरक्षण देकर रहूंगा और मैं आपके साथ हूं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का एक ''छिपा हुआ एजेंडा'' अब सामने आ गया है और दावा किया कि उसने कहा है कि वह सत्ता में आने पर विरासत कर लगाएगी। मोदी ने कहा कि इससे यह भी पता चलता है कि पार्टी देश के सामाजिक मूल्यों और भारतीय समाज की भावनाओं से कितनी कटी हुई है।

Advertisement

कांग्रेस का काम जिंदगी के साथ भी लूट और जिंदगी के बाद भी लूट-पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारतीय पारिवारिक मूल्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि लोग कठिनाइयों में अपना जीवन व्यतीत करके अपने बच्चों, पोते-पोतियों और अगली पीढ़ियों के लिए संपत्ति बचाते हैं, लेकिन विपक्षी दल पीढ़ियों से अर्जित इन संपत्तियों को लूटना चाहता है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, "जिंदगी के साथ भी लूट और जिंदगी के बाद भी लूट" कांग्रेस का मंत्र है, और वह इन संपत्तियों को अपने "वोट बैंक" को देना चाहती है।

Advertisement

उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने के लिए कांग्रेस पर कटाक्ष भी किया और उस पर भगवान राम को एक काल्पनिक चरित्र बताने का आरोप लगाया।सागर लोकसभा सीट से भाजपा ने लता वानखेड़े को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस से गुड्डू राजा बुंदेला उम्मीदवार हैं। इस सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ BJP के टिकट पर आसनसोल सीट से क्यों नहीं लड़ा चुनाव? पवन सिंह ने दिया जवाब

Advertisement

Published April 24th, 2024 at 20:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo