Advertisement

Updated April 19th, 2024 at 22:16 IST

Loksabha Election 2024: राजस्थान की 12 लोकसभा सीट पर पहले चरण में 54 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

आम चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को राजस्थान में 12 लोकसभा क्षेत्रों में 54 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। मदतान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ।

Reported by: Digital Desk
Rajasthan Polling
राजस्थान की 12 लोकसभा सीट पर 54 प्रतिशत मतदान | Image:PTI
Advertisement

आम चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को राजस्थान में 12 लोकसभा क्षेत्रों में 54 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद तैयारियों के बीच मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक 54.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

राज्य में पहले चरण के मतदान में 114 उम्मीदवार मैदान में हैं। विभाग के अनुसार, सबसे ज्यादा 62.93 फीसदी मतदान गंगानगर लोकसभा सीट पर हुआ जबकि झुंझुनू में सबसे कम 47.98 प्रतिशत वोट पड़े। राजधानी जयपुर में अब तक 61.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

Advertisement

इसी तरह बीकानेर में लगभग 52.53 प्रतिशत, चूरू में 61.05 फीसदी, सीकर में 55.06 प्रतिशत, जयपुर ग्रामीण में 55.44 फीसदी, अलवर में 55.82 प्रतिशत, दौसा में 49.57 फीसदी, भरतपुर में 50.97 प्रतिशत और नागौर लोकसभा क्षेत्र में 56.89 फीसदी मतदान हुआ।

राजस्थान में लोकसभा की 25 सीट है

राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीट हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत विभिन्न नेताओं एवं अधिकारियों ने अपने अपने इलाकों में वोट डाला। राज्यपाल मिश्र और उनकी पत्नी सत्यवती मिश्र ने सी स्कीम के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। वोट डालने के बाद मिश्र ने कहा, “ मतदान भारत के हर पात्र नागरिक का संवैधानिक अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है और इसी से लोकतंत्र सशक्त होता है।”

मुख्यमंत्री भी पत्नी के साथ जगतपुरा के मतदान केंद्र पर पहुंचे एवं उन्होंने वोट डाला। बाद में वह गोविन्ददेव जी मंदिर गए और उन्होंने वहां पूजा की। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी यहां एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। केंद्रीय मंत्री एवं बीकानेर से उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर के एक मतदान केंद्र पर परिवार के साथ मतदान किया।

Advertisement

सचिन पायलट ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने यहां वोट डालने के बाद कहा, ‘‘ इस बार भाजपा से ज्यादा सीट कांग्रेस जीतेगी। पूरी ताकत से हम लोग लगे हुए हैं। मेरा मानना है कि हमारी पार्टी एवं ‘इंडिया’ गठबंधन को बहुमत मिलेगा, क्योंकि जनता बदलाव चाहती है।’’ मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने यहां गांधी नगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने भी यहां एक मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी अनीता साहू के साथ मतदान किया।

Advertisement

मतदान को लेकर, विशेषकर नए मतदाताओं में उत्साह दिखा। यहां अनेक जगह मतदाता वोट डालने के बाद सेल्फी लेते नजर आए। अनेक मतदान केंद्रों में विशेष सजावट की गई थी। निर्वाचन विभाग ने राज्य स्तर पर ‘बेस्ट सेल्फी अवार्ड’ देने, व्यापारिक संगठनों के सहयोग से मतदाताओं को ‘स्क्रेच कार्ड’ और स्याही लगी उंगली दिखाने पर विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं पर छूट सहित कई पहल की हैं।

नवविवाहिता ने डाले वोट

अनेक जगह विवाहित जोड़े वोट डालने पहुंचे। नागौर की जगावता निवासी कोमल टाक ने विवाह के बाद ससुराल जाने से पहले अपने पति नितिन सोलंकी के साथ मतदान किया। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उनके अनुसार, सभी इन 12 निर्वाचन क्षेत्रों में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्थान पुलिस के साथ ही केन्द्रीय सशस्त्र बलों की कंपनियां और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया था ।

पहले चरण में 12 निर्वाचन क्षेत्रों में 23 हजार 651 मतदान केन्द्र और 719 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता के अनुसार शुक्रवार को पहले चरण में कुल पात्र 2.54 करोड़ मतदाता थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार में कम मतदान पर सब के अपने-अपने दावे, डिप्टी CM बोले- लालटेन की लौ समाप्त, अगले चरण में तो...

Advertisement

Published April 19th, 2024 at 22:16 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo