Advertisement

Updated March 28th, 2024 at 15:41 IST

UP: मुरादाबाद से अखिलेश ने काटा टिकट तो एसटी हसन का बागी तेवर, कहा- दुखी हूं... समर्थन नहीं करूंगा

SP के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले एसटी हसन ने बड़ा बयान दिया है। लगातार जीतते आए फिर भी उनके मुकाबले रुचि वीरा को तरजीह देने से आहत और अपमानित महसूस कर रहे हैं।

Reported by: Kiran Rai
Akhilesh Yadav, ST Hasan and Ruchi Vira
अखिलेश यादव, एसटी हसन और रुचि वीरा | Image:File
Advertisement

ST Hasan Turns Rebel:  एसटी हसन नहीं रुचि वीरा मुरादाबाद से सांसदी लड़ेंगी। समाजवादी पार्टी में इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से बवाल मचा है। लंबे समय तक जिस पार्टी के लिए खून पसीना एक किया उससे टिकट कटने पर बगावती सुर अख्तियार कर लिए हैं। कहा वो रुचि वीरा के लिए प्रचार नहीं करेंगे।

सांसद हसन ने पार्टी सुप्रीमो पर ताबड़तोड़ हमले किए। आहत,अपमानित और दबाव में लिए गए फैसलों पर खुलकर बोले।

Advertisement

फैसला कहीं ओर से...

एसटी हसन का टिकट ऐसे कटा कि सब देखते रह गए। हंगामा सड़क पर बरपा और सीतापुर से लेकर लखनऊ तक सपा की सांस अटकी रही। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भी सपा के चिह्न पर चुनाव न लड़ पाने का दुख उनकी बातों में साफ झलका। वो बोले-  मैं अपमानित महसूस कर रहा हूँ...मुझे दुख हुआ...पार्टी ने फ़ैसला किसी दबाव में लिया...  फ़ैसले कहीं और से लिए जा रहे हैं। दवाब था इसीलिए अखिलेश जी ने प्रत्याशी बदला, वरना वो तो चाहते थे कि मैं ही प्रत्याशी रहूं।

Advertisement

 

चर्चा आम है कि दबाव के पीछे सीतापुर जेल में बंद आजम खान का हाथ है। उनके खेमे की ही रुचि वीरा हैं और सूत्र बता रहे हैं कि उनकी ही सिफारिश पर वीरा पर अखिलेश को झुकना पड़ा। हसन इसी दबाव की बात कर रहे हैं>

Advertisement

खुला चैलेंज- रुचिवीरा को सपोर्ट नहीं, हारेंगे मुरादाबाद

सपा अध्यक्ष की चिट्ठी आश्वासन को लेकर पूछे गए सवाल पर बोले-  मुझे आशासवान दिया गया की मैं ही प्रत्याशी हूँ...अब मैं रुचिवीरा का समर्थन नहीं करूँगा। लेकिन अखिलेश यादव ने लेटर भेजा था इस सवाल पर उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। उन्होंने  बड़ी भविष्यवाणी की वो भी सपा के सीट हारने की। बोले- रामपुर और मुरादाबाद दो ऐसी सीटें है जो जिताऊ हैं... पता नहीं पार्टी ने ऐसा फ़ैसला क्यों लिया पार्टी मुरादाबाद सीट हारेगी।
 

Advertisement

ये भी पढ़ें- सीतापुर जेल से खेल...अखिलेश से ना माने तो नाराज आजम खान को मनाने के लिए चाचा शिवपाल संभालेंगे मोर्चा

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 15:31 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo