Advertisement

Updated April 19th, 2024 at 16:25 IST

छगन भुजबल का बड़ा ऐलान- नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव; लेकिन PM मोदी और अमित शाह का क्यों जताया आभार?

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने चुनाव ना लड़ने के ऐलान किया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Chhagan Bhujbal
NCP नेता छगन भुजबल का दावा | Image:PTI
Advertisement

Lok Sabha Election : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने चुनाव ना लड़ने के ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैं अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा।

छगन भुजबल ने कहा कि अमित शाह हमें से नासिक चुनाव लड़ने को कहा था। उनके कहने के बाद नाशिक मे लोगों से बात की, सभी लोगों ने कहा था आप चुनाव लड़ें। लेकिन अभी तक नासिक सीट पर  सिर्फ चर्चा हो रही है। नाम घोषणा नहीं किया जा रहा है, इसीलिए हमने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है।

Advertisement

नासिक सीट पर जल्द हो उम्मीदवार का ऐलान

एनसीपी नेता ने कहा कि नासिक लोकसभा सीट से उम्मीदवार के नामकी जल्द घोषणा हो, नहीं तो नुकसान हो सकता हैं। महाविकास आघाड़ी (MVA) ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है और उनके उम्मीदवारने  प्रचार करना शुरू भी कर दिया है। अगर और देर हुई तो जनता के बीच गलत संदेश जाएगा। पहले ही काफी देर हो चुकी है। इसलिए मैंने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है।

Advertisement

पीएम मोदी और अमित शाह का धन्यवाद

छगन भुजबल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझ पर भरोसा करने और नासिक लोकसभा क्षेत्र से मेरा नाम सुझाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट करता हूं।

Advertisement

महाराष्ट्र में पहले चरण में 5 सीटों पर वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार सुबह से जारी मतदान के दौरान 95 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने कर सकेंगे।

Advertisement

पहले चरण के तहत राज्य के नागपुर, रामटेक (अनुसूचित जाति), भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर (अनुसूचित जनजाति) निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान हो रहा है और इन सीट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कुल 97 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण में महाराष्ट्र की पांच सीट पर मतदान जारी

Advertisement

Published April 19th, 2024 at 16:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

20 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo