Advertisement

Updated April 16th, 2024 at 12:13 IST

बुरी फंस गई लालू की पार्टी! JDU ने किया दावा- बिहार में RJD ने दिए 'जमीन के बदले टिकट'

लालू यादव की पार्टी राजद पर 'टिकट के बदले जमीन' लिखवाने के आरोप बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने लगाए हैं और सबूत के तौर पर कुछ तस्वीरें भी दिखाई गई हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
jdu leader nihora prasad yadav, arvind nishad, anjum ara
जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा, निहोरा प्रसाद यादव और अरविंद निषाद | Image:(Image: @anjumarapatna)
Advertisement

Bihar News: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में महज 3 दिन बाकी हैं, उसके ठीक पहले बिहार में राष्ट्रीय जनता दल एक गंभीर आरोप में फंस गई है। लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद पर चुनावों में 'टिकट के बदले जमीन' लिखवाने के आरोप लगे हैं। ये आरोप ठीक उसी तरह हैं, जैसे राजद के सत्ता में रहने के दौरान 'नौकरी के बदले जमीन' वाला तथाकथित घोटाला हुआ।

राजद पर हालिया आरोप बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने लगाए हैं और सबूत के तौर पर कुछ तस्वीरें भी दिखाई गई हैं। सोमवार को नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के प्रवक्ताओं निहोरा प्रसाद यादव, अरविंद निषाद और अंजुम आरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिन्होंने तेजस्वी यादव के साथ सुमन महासेठ की तस्वीर सामने रखी। जदयू प्रवक्ताओं ने दावा किया कि चुनाव में जमीन के बदले टिकट दिए जा रहे हैं, जिसके सबूत इस फोटो में दिखा है, जो तेजस्वी यादव जमीन के कागज ले रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: हर दिन 100 करोड़! देश में पकड़ा गया इतना पैसा, टूटा 75 साल का रिकॉर्ड

JDU ने कुछ लोगों के नाम गिनाए

जदयू के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि राजनीति इनके लिए सेवा कभी नहीं रही है, बल्कि धन अर्जन का साधन रहा है। ये राजद के लालू और तेजस्वी यादव ने किया है। जदयू के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव दावा कर रहे हैं कि राजद की तरफ से एक टिकट झंझारपुर में दी गई। जिस पर चर्चाएं हुई कि गुलाब यादव को टिकट मिला है, जिसके बाद गुलाब यादव क्षेत्र में घूमने भी लगे। लेकिन गुलाब यादव का टिकट काटकर सुमन महासेठ को दे दिया गया। तेजस्वी यादव बता सकते हैं कि वाल्मिकीनगर में किसको टिकट दिया है और दीपक यादव कौन हैं।

जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा और निहोरा प्रसाद यादव (Image: @anjumarapatna)

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जो बड़े बड़े लोग हैं, पैसे वाले लोग हैं, उनकी तलाश राजद करती है। पैसा लेकर राजद की तरफ से टिकट दे दिया जाता है। उनकी नीति से कोई छोटा और गरीब का लड़का राजनीति कर पाए, ये दिखाई देता है। अब राजद के कार्यकर्ता गुस्से में हैं। निहोरा प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और बिहार की जनता से कहा कि राजद के लोगों से सावधान रहिए।

Advertisement

'नौकरी के बदले जमीन' केस में फंसे हैं लालू

राजद के बड़े नेता पहले से ही 'नौकरी के बदले जमीन' के मामले में फंसे हैं। लालू यादव और उनके परिवार के लोगों से कई बार पूछताछ तक हो चुकी है। 'नौकरी के बदले जमीन' का तथाकथित घोटाला तब हुआ, जब लालू यादव 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे। मामले में लालू यादव के साथ-साथ राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: लालू परिवार के लिए सीटें पड़ रही कम... लालू यादव पर सीएम योगी का हमला
 

Advertisement

Published April 16th, 2024 at 11:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo