Advertisement

Updated May 9th, 2023 at 08:15 IST

Karnataka Election: PM मोदी ने जारी किया वीडियो संदेश, बोले- कर्नाटक को नंबर-1 बनाना है

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने बीज से बाजार तक किसानों की सहूलियत के लिए लगातार काम कर रही है।

Reported by: Sagar Singh
Narendra Modi
Narendra Modi | Image:self
Advertisement

Karnataka Assembly Elections 2023 : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया। वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देर रात वीडियो संदेश जारी किया। रात 12 बजकर 21 मिनट पर जारी किया गया पीएम मोदी का वीडियो संदेश कर्नाटक के लोगों के लिए है। जिसे बीजेपी के ट्विटर हैंडर पर अपलोड किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी कर्नाटक को नंबर-1 बनाने को लेकर काम कर रही। 

अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने बीज से बाजार तक किसानों की सहूलियत के लिए लगातार काम कर रही है। BJP कर्नाटक को कृषि में नंबर-1 बनाएगी और डबल इंजन की सरकार से ही कर्नाटक आगे बढ़ेगा। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य को इन्वेस्टमेंट, इनोवेशन और इंडस्ट्री में नंबर 1 बनाना है। 

'भारत को टॉप 3 अर्थव्यवस्था में करना है शामिल'

पीएम मोदी ने कहा कि 'हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। भारत को जल्द ही टॉप 3 अर्थव्यवस्था में शामिल करना है। ये तभी संभव है जब कर्नाटक की इकोनॉमी तेजी से आगे बढ़ेगी। अभी आपने कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार का साढ़े तीन साल का कार्यकाल देखा है। बीजेपी सरकार की निर्णायक, केंद्रित और भविष्य की बेहतर नीतियां कर्नाटक की अर्थव्यवस्था के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। कोरोना जैसी महामारी के बाद भी कर्नाटक में बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान सालाना 90 हजार करोड़ रुपए का विदेशी निवेश आया, पिछली सरकार के समय ये ही आंकड़ा सालाना महज 30 हजार करोड़ रुपए के आसपास था। ये विकास के प्रति, युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए बीजेपी का कमिटमेंट है।'

पीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में जो प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं। वो कर्नाटक को नंबर-1 बनाने का मजबूत आधार बनेंगे। कर्नाटक को आधुनिकता के ओर ले जाना बीजेपी सरकार का दायित्व है। पीएम मोदी ने कहा कि आपका संकल्प मेरा संकल्प है।

ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: बाराबंकी में बोले CM Yogi- 'वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी'

Advertisement

Published May 9th, 2023 at 08:15 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 दिन पहलेे
11 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Mukhtar Ansari
1 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo