Updated May 5th, 2019 at 17:50 IST

PM मोदी ने राजीव गांधी पर दिया बयान तो राहुल बोले- 'आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं’

मोदी ने राजीव गांधी का नाम लिये बगैर कहा 'आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताजा टिप्पणी पर सियासी तूफान खड़ा हो गया है। राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं से प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर सख्त ऐतराज जताते हुए उनकी ‘‘हताशा’’ और ‘‘हार के डर’’ बताया है।
 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने दिवंगत पिता राजीव गांधी के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ का तंज कसे जाने पर रविवार को ‘‘प्यार और झप्पी के साथ’’ उन्हें जवाब देते हुए कहा कि ‘‘मोदी जी, लड़ाई खत्म हो गई है। आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं।’’ 

प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी, लड़ाई खत्म हो गई है। आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। आपके अपने खुद के अंदर की धारणा मेरे पिता पर थोपना आपको नहीं बचा पाएगा। आपको ढेर सारा प्यार और गले लगाता हूं।’’ 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को एक चुनावी रैली में राहुल के दिवंगत पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिये बगैर कहा 'आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था। लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नम्बर 1 के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया।’’ 

कांग्रेसी नेताओं ने एक सुर में साधा निशाना 

प्रियंका ने बताया शहीद का अपमान 

राहुल के बाद बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला। पिता राजीव पर हमले के जवाब में वाड्रा ने ट्वीट किया कि पीएम ने बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का अपमान किया है। 

चिदंबरम ने मोदी को बताया 'हताश'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि क्या कोई धर्म किसी मृत व्यक्ति के बारे में बुरा बोलने की अनुमति देता है।
 
चिदंबरम ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी किस हद तक वह हताश हैं और हार के उनके डर को दिखाती है।’’ 
 
उन्होंने लैटिन कहावत का उल्लेख करते हुए लिखा, ‘‘ किसी मृत के बारे में बस अच्छा बोलना चाहिए।’’ चिदंबरम ने पूछा ‘‘ क्या प्रधानमंत्री ने प्राचीन ज्ञान के बारे में सुना है? क्या किसी भी धर्म में मृत व्यक्ति के बारे में बुरा बोला जाता है? ’’
 

सैम पित्रोदा ने भी साधा निशाना

सैम पित्रोदा ने रविवार को कहा कि एक दिवंगत हस्ती के बारे में अनर्गल बयानबाजी के कारण वह एक गुजराती होने के नाते शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं। 
 
पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख हैं। उन्होंने इंदौर प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा, "देश के मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में कल जो अनर्गल टिप्पणी की, उससे मुझे बतौर गुजराती शर्म आती है। मैं भी उसी गुजरात से ताल्लुक रखता हूं जिस सूबे में महात्मा गांधी का जन्म हुआ था।" 
 
राजीव के करीबी सलाहकार रहे 77 वर्षीय संचार तकनीक विशेषज्ञ ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "मुझे यह देखकर बहुत दु:ख होता है कि गुजरात से आने वाले लोग इतना नीचे गिरकर एक दिवंगत हस्ती (राजीव गांधी) के बारे में इस कदर झूठ बोल सकते हैं।" 
 

Advertisement

Published May 5th, 2019 at 17:50 IST

Whatsapp logo