Updated October 6th, 2018 at 16:17 IST

चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का किया ऐलान, 11 दिसंबर को आएंगे नतीजे..

बता दें, आयोग ने शनिवार को दोपहर बाद संवाददाता सम्मेलन रखा था जिसमें तब्दीली कर इसे ढाई घंटे देरी से किया जा रहा हैं.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में 12 नवंबर से सात दिसंबर के बीच विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की. इन पांचों राज्यों में मतगणना 11 दिसम्बर को होगी.

चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चार राज्यों में चुनाव का ऐलान किया है. 12 नवबंर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. राजस्थान में भी एक चरण में 7 दिसंबर को चुनाव होगा.  उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम में मध्यप्रदेश के साथ 28 दिसबंर को वोट डाले जाएंगे.इसके साथ ही   और 11 दिसबंर को पांचों राज्य के नतीजे आएंगे. 

बता दें, आयोग ने शनिवार को दोपहर बाद संवाददाता सम्मेलन रखा था जिसमें तब्दीली कर इसे ढाई घंटे देरी से किया जा रहा हैं. चुनाव आयोग ने संवाददाता सम्मेलन पर तय समय से देरी से पीएम मोदी की रैली को जोड़ने को लेकर आरोपों पर जबाव देते हुए कहा कि राजनीतकि पार्टियां हर चीज को राजनीति में तब्दील करती हैं. 

ओपी रावत ने आगे चुनाव प्रक्रिया में विस्तार का बताते हुए कई अहम ऐलान किया...

  • सीसीटीवी की मतदान की वीडियोग्राफी होगी.  
  • उम्मीदवारो को अपराधों की जानकारी देनी होगी. 
  • मतदान की वीडियो ग्राफी होगी

छत्तीसगढ़

रावत ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को और शेष 72 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा

  • छत्तीसगढ़ में 16 अक्टूबर को पर्चा भरा जाएगा
  • 12 नबंवर को छत्तीसगढ़ से पहले चरण का मतदान होगा.  
  • 20 नबवंर को दूसरे दौरा का मतदान होगा.

चुनाव आयोग के चुनाव तरीखों के ऐलान के बाद से ही संबधित मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम व तेलंगाना में चुनाव अचार सहिंता लागू हो जाएगी. 

पिछली विधानसभा के निर्धारित कार्यकाल को देखते हुये तेलंगाना विधानसभा के चुनाव अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ कराये जाने थे.

Advertisement

Published October 6th, 2018 at 15:46 IST

Whatsapp logo