Updated December 11th, 2018 at 22:26 IST

BJP ने किया हार स्वीकार, PM मोदी ने कांग्रेस को ट्वीट कर दी जीत की बधाई

पीएम मोदी ने कांग्रेस को जीत की बधाई देते हुए तेलंगाना में जीत के लिए केसीआर और और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) उनकी प्रभावशाली जीत के लिए बधाई दी

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं. पांच में से किसी भी राज्य में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के आंकड़े को नहीं छू पाई है. इन पांच राज्यों में से तीन पर बीजेपी का कब्जा था. जिसे भी उन्होंने गंवा दिया है. ऐसे में देश के सियासी महकमे में हलचल काफी तेज होती दिखाई देने लगी है. विपक्षी दल पीएम मोदी और बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों के नतीजों पर अपनी टिप्पणी की है और  BJP ने अपनी हार को स्वीकार किया है. 

ट्वीट कर पीएम मोदी ने लिखा है, ''हम विनम्रता के साथ लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं. मैं इन राज्यों में सेवा करने का मौका देने के लिए छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं. इन राज्यों में बीजेपी सरकारों ने लोगों के कल्याण के लिए अथक रूप से काम किया.''


इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस को जीत की बधाई देते हुए लिखा, ''कांग्रेस को उनकी जीत के लिए बधाई. तेलंगाना में जीत के लिए केसीआर और और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) उनकी प्रभावशाली जीत के लिए बधाई.''

बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए पीएम ने कहा, ''बीजेपी परिवार के कार्यकर्ताओं ने राज्य चुनावों के लिए दिन-रात काम किया. मैं उन्हें उनके कड़ी मेहनत के लिए सलाम करता हूं. जीत और हार जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है. आज के नतीजे लोगों की सेवा करने और भारत के विकास के लिए भी कठिन काम करने के हमारे संकल्प को आगे बढ़ाएंगा.''

गौरतलब है कि पांच राज्य में अपना दांव आजमाने वाले सियासतदानों की किस्मत के परिणाम लगभग सबके सामने हैं.

Advertisement

Published December 11th, 2018 at 22:16 IST

Whatsapp logo