Updated September 12th, 2023 at 23:49 IST

इंडियन एयरफोर्स को मिलेगा पहला C-295 एयरक्राफ्ट, इसे रिसीव करने खुद पहुंचे है वायु सेना प्रमुख

भारतीय वायु सेना को अपना पहले C-295 एयरबस मिलने जा रहा है। ये विमान एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी खुद रिसीव करेंगे।

Reported by: Nripendra Singh
C-295 Air Bus | Image:self
Advertisement

भारतीय वायु सेना की ताकत को बुधवार को बड़ा बूस्ट मिलेगा। जब एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी स्पेन में C-295 एयरबस लेंगे। ये एयरक्राफ्ट स्पेन में बनने वाले 16 विमानों में से पहला है। इस विमान को इसी महीने एयरफोर्स में शामिल भी कर लिया जाएगा। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • C-295 एयरबस लेने स्पेन पहुंचे वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी
  • स्पेन में बनने वाले 16 विमानों में से पहला है ये विमान
  • इसी महीने भारतीय वायु सेना में शामिल कर लिया जाएगा C295

भारतीय वायु सेना को अपना पहले C-295 एयरबस मिलने जा रहा है। ये विमान एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी खुद रिसीव करेंगे। इसके लिए वायु सेना प्रमुख स्पेन पहुंच चुके हैं। इसी महीने इस विमान को हिंडन एयर बेस पर वायु सेना में शामिल कर लिया जाएगा। 

कहां होगी पहली तैनाती?

वायु सेना को मिलने वाले C-295 की पहली तैनाती आगरा में की जा सकती है। जहां इसके पायलट्स का ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया जा रहा है। ये विमान उन 16 विमानों में से एक है, जिसे स्पेन के सेविले प्लांट में बनाया जा रहा है। इसका दूसरा एयरक्राफ्ट मई 2024 तक भारत आ जाएगा।

22 हजार करोड़ का हुआ है करार

C-295 MW एयरबस के लिए पिछले साल सितंबर में रक्षा मंत्रालय और स्पेन की एयरबस डिफेंस के बीच 22 हजार करोड़ रुपए का करार हुआ था। इसके करार के तहत, स्पेस की एयरबस डिफेंस 56 सी-295 विमानों की सप्लाई करेगी। ये विमान 5 से 10 टन क्षमता का एक ट्रांसपोर्ट विमान है। ये विमान वायु सेना के पुराने एवरो विमानों की जगह लेगा।

डिफेंस मिनिस्ट्री और स्पेन एयरबस के बीच हुई डील के अनुसार, इन 56 विमानों में से 16 को स्पेन में बनाया जाएगा। जबकि 40 को भारत में मेक-इन-इंडिया के तहत बनाया जाएगा। इन सभी 56 विमानों में स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट लगाए जाएंगे। 

56 C-295 को अपने बेड़े में शामिल करेगी इंडियन एयरफोर्स

भारत ने अपने पुराने AVRO फ्लीट को बदलने के लिए सितंबर 2021 में 56 C-295 एयरक्राफ्ट के लिए डील किए। इस दौरान पहले 16 विमानों को स्पेन के सेविले में असेंबल किया जाएगा और भारत को 'फ्लाई-अवे' स्थिति में डिलीवर किया जाएगा। इसके साथ ही 40 विमानों को एयरबस और TATA के बीच एक इंडस्ट्रियल पार्टनरशिप के हिस्से के रूप में भारत के वडोदरा में बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: वायुसेना की बढ़ेगी ताकत, मिलेंगे C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स; स्पेन की एयरबस के साथ 22 हजार करोड़ का करार

क्या है C-295 ट्रांसपोर्ट विमान?

C-295 एक विशेष ट्रांसपोर्ट मिलिट्री विमान है, जिसका निर्माण TATA संस करेगी। भारतीय वायु सेना, TATA और स्पेन की कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के बीच करार हुआ है। इस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में से 16 विमान स्पेन से 2023 से 2025 के बीच आएंगे, जबकि 40 विमान वडोदरा में 2026 से 2031 के बीच बनेंगे। भारतीय वायु सेना ने बताया कि इस एयरबस की एक विशेषता है कि ये बाकी सैन्य परिवहन विमानों की तुलना में छोटे रनवे से उड़ान भरने में सक्षम होंगे। ऐसे में  इसका उपयोग सैनिकों के मूवमेंट और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनाती करने के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Made-in-India C-295 डील से 25 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, टाटा भारतीय वायुसेना को 56 विमानों की करेगी आपूर्ति

Advertisement

Published September 12th, 2023 at 23:47 IST

Whatsapp logo