Advertisement

Updated May 6th, 2024 at 09:13 IST

पुंछ हमले में शहीद हुए वायुसेना के कॉर्पोरल 15 दिन पहले ही बहन की शादी में हुए थे शामिल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए वायुसेना के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को लेकर जानकारी सामने आई है कि वो 15 दिन पहले ही बहन की शादी में गए थे।

1 IAF personnel killed, 4 injured in Poonch terror attack
पुंछ जिले में हुआ आतंकी हमले में वायुसेना का एक जवान शहीद | Image: Republic
Advertisement

Terror Attack: जब भारतीय वायु सेना (IAF) के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े 15 दिन पहले अपनी बहन की शादी में शिरकत करने के बाद जम्मू-कश्मीर में अपनी यूनिट में शामिल होने के लिए घर से निकले थे तो शायद ही किसी ने कल्पना की होगी कि ये उनकी अंतिम यात्रा सबित होगी।

33 वर्षीय पहाड़े भारतीय वायु सेना के उन पांच जवानों में शामिल थे, जो शनिवार शाम पुंछ जिले के शाहसितार के पास भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकवादियों के हमले में घायल हो गए थे। बाद में एक सैन्य अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के नोनिया करबल क्षेत्र के निवासी पहाड़े का पार्थिव शरीर सोमवार को वायु सेना के विशेष विमान से पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर लाया जाएगा। भारतीय वायुसेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पहाड़े के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा- 

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय वायु सेना के सभी कर्मी वीर कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को सलाम करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में पुंछ सेक्टर में सर्वोच्च बलिदान दिया। शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना। दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं। 

परिवार के सदस्यों के मुताबिक पहाड़े 2011 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में पत्नी रीना और बेटा हार्दिक है। उन्होंने बताया कि पहाड़े अपनी छोटी बहन की शादी में शामिल होने के बाद 18 अप्रैल को अपनी यूनिट में लौटे थे।

ये भी पढ़ें- BSF के जवान ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, क्या रहा कारण? पता लगी रही पुलिस

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 6th, 2024 at 09:13 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo