Advertisement

Updated November 23rd, 2020 at 12:02 IST

कारगिल में 4G शुरू होने से लोगों में दिखा उत्साह, सांसद नामग्याल ने दिया PM मोदी को धन्यवाद

लद्दाख के दूरदराज के इलाकों में आज 4G नेटवर्क की सर्विस शुरू हो चुकी हैं और लोग मीलों दूर बैठकर भी अपनों से संपर्क कर पा रहे हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

पूरे देश को डिजिटल बनाने का पीएम नरेंद्र मोदी का सपना पूरा होता दिख रहा है। लद्दाख के दूरदराज के इलाकों में आज 4G नेटवर्क की सर्विस शुरू हो चुकी हैं और लोग मीलों दूर बैठकर भी अपनों से संपर्क कर पा रहे हैं। इस उपलब्धि के लिए लद्दाख से सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने पीएम नरेंद्र मोदी और कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद को धन्यवाद दिया है।

उन्होंने सोमवार को कारगिल लद्दाख के एक नागरिक की वीडियो शेयर की जिसमें वह अपने कमरे में बैठकर किसी से फोन पर वीडियो कॉलिंग के जरिए बात कर पा रहा था। ये वीडियो लद्दाख के उंबा गांव के एक स्थानीय नागरिक का था। उसके चेहरे पर जो खुशी थी, वो देखने वाली थी। मीलों दूर बैठकर किसी अपने को फोन पर देख पाना और उससे बात कर पाना, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने पहली बार किसी से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की है और ये सब मुमकिन हो पाया बीजेपी और रिलायंस जियो की वजह से।

बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- "4G टेलीकॉम नेटवर्क प्रदान करके कारगिल के मेरे लोगों के चेहरे पर ऐसी खुशी देने के लिए मोदी सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी और रविशंकर प्रसाद को धन्यवाद। हां, मोदी है तो मुमकिन है।"

ऊंचाई वाले इलाकों तक पहुंची 4G सेवाएं

मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है। लद्दाख के कारगिल में ऊंचाई वाले उंबा गांव तक 4G इंटरनेट सेवाएं पहुंच चुकी हैं। जिन लोगों ने आजतक फोन भी नहीं चलाया था, वे आज ना केवल फोन चला रहे हैं, बल्कि उसमें 4G इंटरनेट सेवाओं का लुत्फ भी उठा रहे हैं। अपने कमरे से वीडियो कॉल करने में सक्षम हो पाने से निवासियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है।

अधिकारियों ने बताया कि 10 नवंबर को रिलायंस जियो ने लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश में ज़ांस्कर क्षेत्र में अपनी मोबाइल सेवाओं की शुरुआत की, जिससे उसकी पहुंच कारगिल के सबसे दूरस्थ और अलग-थलग हिस्से तक पहुंच गई। अधिकारियों ने कहा कि कंपनी ने केंद्रशासित प्रदेश के कारगिल जिले के ज़ांस्कर में पिबिटिंग, पदुम, अक्शु और अब्रान में चार मोबाइल टावर लगाए - जो दुनिया के बाकी हिस्सों के साथ उच्च गति वाले 4 जी नेटवर्क से जुड़े हैं।

रिलायंस जियो में पीटीआई के सूत्रों ने कहा कि कंपनी ने कारगिल के हिमालयी शहर में पहले अपने पदचिन्ह बढ़ाए जाने के बाद जांस्कर में सेवाएं शुरू की थीं। जियो ने अब तक लेह में 15 शहरों और गांवों और कारगिल में 22 शहरों और गांवों को कवर किया है। 

उन्होंने कहा कि इस लॉन्च के साथ, जियो अब कारगिल जिले के 10 कस्बों / क्षेत्रों में आवाज और 4 जी डेटा सेवाओं की पेशकश करने वाला एकमात्र ऑपरेटर होने का गौरव हासिल करता है। जियो के अधिकांश बेस स्टेशन सौर ऊर्जा से संचालित होंगे जो पारंपरिक ईंधन पर निर्भरता को कम करता है और अक्षय प्राकृतिक संसाधनों का इष्टतम उपयोग करता है।

Advertisement

Published November 23rd, 2020 at 11:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo